दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे अत्याधुनिक व तेज गति से चलने वाली ट्रेन है, जो देश के कई शहरों से चल रही है। वर्तमान में भोपाल मंडल की जंक्शन से निकलने वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो रानी कमलापति स्टेशन से नईदिल्ली तक जाती है।
पूर्व में इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस प्रयास नहीं किए थे, जिससे इस ट्रेन का स्टॉपेज बीना में नहीं मिल सका था, लेकिन अब जो वंदे भारत स्लीपर कोच के साथ चलाई जाएगी। उम्मीद है कि बीना स्टेशन पर स्टॉपेज मिल जाएगा। रेलवे अधिकारियों की मानें तो अभी तक स्लीपर कोच के साथ चलने वाली ट्रेन किस रूट पर चलेगी यह तय तो नहीं है, लेकिन अधिकारियों के बीच चर्चा है कि भोपाल से अयोध्या व भोपाल से नई दिल्ली के बीच स्लीपर कोच के साथ ट्रेन चलाई जाएगी, जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा। वर्तमान में जो वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है, उसमें केवल बैठने की व्यवस्था है।
ट्रायल की है तैयारी यह ट्रेन रेलवे की मुख्य ट्रेन में से एक है, जो यात्रा को न केवल सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि यात्रियों को एक नयापन देगी। इस ट्रेन में आरामदायक बर्थ, साफ और आधुनिक शौचालय, हाइ स्पीड वाई-फाई, पढऩे के लिए लाइट, हाइ स्पीड मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाओं से लैस होगी। जल्द की इस ट्रेन का ट्रायल भी किया जाना है।
स्टॉपेज के लिए रेलमंत्री के सामने रखेंगे बात जो वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही है उसके व नई जो वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर कोच के साथ चलनी है, दोनों का स्टॉपेज बीना जंक्शन पर दिलाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए रेलमंत्री के सामने पूरी ताकत के साथ बात रखेंगे।
लता वानखेड़े, सांसद, सागरो