scriptvegetables sold in the mud, nagr palika bina | video: कीचड़ के बीच बिक रही सब्जी, विक्रेता और खरीदार परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान | Patrika News

video: कीचड़ के बीच बिक रही सब्जी, विक्रेता और खरीदार परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

locationसागरPublished: Jul 14, 2023 12:37:57 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

हर दिन सुबह थोक सब्जी विक्रेता सब्जी बेचने के लिए सब्जी मंडी पहुंचते हैं, लेकिन वहां फैली कीचड़ से विक्रेता और खरीदार परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

vegetables sold in the mud, nagr palika bina
vegetables sold in the mud, nagr palika bina

बीना. नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई नई सब्जी मंडी में शहर में लगने वाली सब्जी, फल की दुकानें, तो शिफ्ट नहीं हो पाई हैं और यहां सिर्फ थोक विक्रेताओं की सब्जी नीलाम की जाती है। इसके बाद भी व्यवस्थाएं कुछ भी नहीं हैं और बारिश में पूरा परिसर कीचड़ में तब्दील हो गया है। नपा द्वारा थोक विक्रेताओं के लिए ही सुविधा मुहैया नहीं करा पा रही है।
सुबह से सब्जी बेचने के लिए आने वाले लोगों को परिसर में सब्जी के थैला रखने के लिए भी जगह नहीं मिलती है। वह कीचड़ में ही सब्जी के थैला रखते हैं। साथ ही सब्जी नीलामी में खरीदारी करने पहुंचने वाले फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भी कीचड़ में खड़े होकर ही बोली लगानी पड़ती है। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सब्जी बेचने के लिए आने वाले लोगों ने बताया कि नपा द्वारा यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हर बारिश में यही हाल रहता है, इसके बाद भी पक्का फर्श नहीं बनाया जा रहा है। कीचड़ के कारण खड़े होने के लिए भी जगह नहीं है। हर बारिश में यहां परेशानी होती है और इसकी जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी समस्या का स्थायी हल नहीं किया जा रहा है। यहां बने शेडों पर कुछ लोग कब्जा करके रहने लगे हैं। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीएम द्वारा मंडी में कार्य कराया गया था और दुकानें शिफ्ट करने की भी तैयारी थी, लेकिन कोरोना काल के चलते यह कार्य नहीं हो सका। साथ ही पक्का रोड और पक्का फर्श भी नहीं बन सका। इसके बाद किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है और जो कार्य कराए गए थे, उसमें भी तोडफ़ोड़ हो गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.