scriptVulture restaurant will be built in 'Bundelkhand' for vultures. | देशभर में गिद्धों के लिए सबसे सुरक्षित जगह 'बुंदेलखंड', अब यहां पर बनाए जाएंगे वल्चर रेस्टोरेंट | Patrika News

देशभर में गिद्धों के लिए सबसे सुरक्षित जगह 'बुंदेलखंड', अब यहां पर बनाए जाएंगे वल्चर रेस्टोरेंट

locationसागरPublished: Sep 13, 2023 04:04:24 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-वल्चर रेस्टोरेंट से प्रदेश में गिद्धों को मिलेगा नया जीवन
-बुंदेलखंड के छह जिले श्रेष्ठ आवास

giddh.jpeg
Vulture restaurant

सागर। प्रदेश में संकटग्रस्त गिद्धों को बचाने के लिए बुंदेलखंड में अनूठी पहल शुरू होगी। यहां गिद्धों के लिए वल्चर रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। इन रेस्टोरेंट में गिद्धों को परीक्षण के बाद रसायनमुक्त आहार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी। बता दें कि देश भर में गिद्धों के लिए बुंदेलखंड सबसे सुरक्षित जगह है। यहां वन विभाग के साथ राष्ट्रीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, वीएनएचएस, डब्ल्यूएफ जैसी संस्थाओं के विशेषज्ञ गिद्धों पर अध्ययन करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.