scriptWarning : If there is an accident then it is not good | आयोजकों को प्रशासन की दो-टूक: अगर कोई दुर्घटना हुई तो खैर नहीं | Patrika News

आयोजकों को प्रशासन की दो-टूक: अगर कोई दुर्घटना हुई तो खैर नहीं

locationसागरPublished: Apr 26, 2023 05:06:00 pm

- अपर कलेक्टर ने कहा दो-तीन बार लिखित में बता चुके आयोजन स्थल पर खामियां, अब तक नहीं हुईं दूर
- बुधवार और गुरुवार को पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान लगेगा दिव्य दरबार, अर्जी लगा सकेंगे श्रद्धालु
- पत्रिका ने पहले ही दिन अव्यवस्थाओं का कर दिया था खुलासा

आयोजकों को प्रशासन की दो-टूक: अगर कोई दुर्घटना हुई तो खैर नहीं
आयोजकों को प्रशासन की दो-टूक: अगर कोई दुर्घटना हुई तो खैर नहीं

सागर. बहेरिया में आयोजित हो रही बागेश्वरधाम के महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आयोजन समिति की लापरवाही पर प्रशासन आग बबूला हो गया है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन समिति के सदस्यों को दो-टूक शब्दों में समझा दिया है कि यदि कार्यक्रम के दौरान कोई दुर्घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति रहेगी। प्रशासन ने बीते एक सप्ताह में दो से तीन बार लिखित में और कई बार मौखिक रूप से समिति सदस्यों को कार्यक्रम स्थल पर मौजूद खामियों को दूर करने के निर्देश दे चुका है, इसके बावजूद भी सदस्यों ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया है। मंगलवार को कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभारी पुलिस अधीक्षक ज्योति ठाकुर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने संपूर्ण कथा स्थल परिसर का निरीक्षण किया और फिर इसके बाद समिति सदस्यों के साथ बैठक की। पत्रिका ने आयोजन के पहले ही दिन खामियों को उजागर किया था और उन्हीं खामियों को प्रशासन ने एक-एक कर सदस्यों को गिनाया और उन्हें दुरुस्त करने की समझाइश रूपी चेतावनी भी दी। आयोजन समिति की ओर से भूपेंद्र सिंह बहेरिया, संदीप दुबे, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, नितिन समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.