scriptमकरोनिया में आज से खत्म हो सकता है जलसंकट, टैंकरों से लाइन में लगकर भर रहे पानी | Water filling in line with tankers in Macronia | Patrika News

मकरोनिया में आज से खत्म हो सकता है जलसंकट, टैंकरों से लाइन में लगकर भर रहे पानी

locationसागरPublished: Feb 18, 2020 10:33:55 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

मंगलवार की देर रात नई पाइपलाइन की टेस्टिंग करेंगे निगमकर्मी, 90 डिग्री के मोड़ बने हैं मुसीबत

Water filling in line with tankers in Macronia

Water filling in line with tankers in Macronia

सागर. मकरोनिया नगरपालिका क्षेत्र में राजघाट के पानी के नाम पर सूखे कंठों की प्यास बुझ सकती है। पेयजल नेटवर्क के सभी मोड़ों के पास नगर निगम के कर्मचारियों ने लोहे की राडों की सहायता से आरसीसी किया गया था, ताकि सप्लाई के दौरान पानी के प्रेशर से पाइपलाइन पर असर न पड़े। जलप्रदाय विभाग के कर्मचारी अकील खान ने बताया कि इस काम के बाद चौबीस घंटे का समय लिया है ताकि आरसीसी पक्का हो जाए। मंगलवार की देर रात पाइपलाइन की टेस्टिंग शुरू करेंगे और सुबह तक यदि कोई समस्या नहीं हुई तो फिर मकरोनिया क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी।

गर्मी जैसे हो गए हालात
मकरोनिया क्षेत्र में कुछ स्थानों पर पिछले सोमवार को तो कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को जलापूर्ति की गई थी। ८ से ९ दिनों का समय हो जाने के कारण मकरोनिया क्षेत्र में गर्मी के मौसम जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। स्थिति यह है कि स्थानीय लोग मकरोनिया नगरपालिका प्रशासन की ओर से भेजे जा रहे टैंकरों से लाइन लगाकर पानी भरने को मजबूर हैं। नपा प्रशासन ने सोमवार से ही लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की है।

स्थानीय लोग बोले

– मकरोनिया नपा प्रशासन को पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाकर रखनी चाहिए, ताकि यदि राजघाट से पानी नहीं मिलता है तो टैंकरों से सप्लाई न करना पड़े। – नरेश क्षत्रिय, स्थानीय निवासी

– सात दिनों से राजघाट के नल न आने से चारों ओर पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। मकरोनिया में बोरिंग सफल नहीं हैं जिसके कारण लोग ज्यादा परेशान होते हैं। – नरेश केशरवानी, स्थानीय निवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो