script

पानी, आवास की समस्या से तंग होकर पत्नी छोड़कर चली गई

locationसागरPublished: May 22, 2019 12:58:45 am

Submitted by:

vishnu soni

जनपद सीईओ से शिकायत करने उमड़ा पूरा बम्होरी खुर्द गांव, लोगों ने गिन-गिन कर बताईं समस्याएं

Water left the wife tightly with the problem of housing  

पानी, आवास की समस्या से तंग होकर पत्नी छोड़कर चली गई

शाहपुर. करीबी गांव बम्होरी खुर्द के सरपंच द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमिताओं की लगातार मिल रहीं शिकायतों की जांच करने अधिकारी मंगलवार को गांव पहुंचे। इसके पहले ग्रामीणों ्द्वारा की जा रहीं शिकायतों पर कोई कार्रवाई न होने के कारण गांव वाले नाराज हुए और अफसरों द्वारा सरपंच से साठगांठ कर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने की बात करते हुए पंचायत भवन का घेराव कर दिया। मामले की खबर बंडा तक पहंच गई और जनपद सीईओ मौके पर पहुंचे लोगों से बात की। लोगों ने शिकायत कर सरपंच छोटे लाल चढार द्वारा किए गए आर्थिक भ्रष्टाचार की जांच कर वसूली करने की मांग की है। हल्लू आदिवासी का कहना है कि गांव में पानी की गंभीर समस्या होने और रहने के लिए आवास नहीं होने की वजह से पत्नी छोड़कर चली गई है जबकि सरपंच ने चार नल खनन और नल जल योजना के नाम पर ५ लाख रुपए निकाल लिए हैं। इसके एवज में केवल एक नल खनन करवाया गया है।वही गांव के बाबानंद यादव, प्रकाश लोधी और तारा आदिवासी का कहना है कि सरपंच छोटेलाल ने पशु शेड के नाम पर ५ हज़ार रुपए निकाल लिए थे और ग्राम पंचायत के खाते से ७० हजार रुपए निकाले थे लेकिन आज तक कोई पशु शेड नहीं बनवाया गया है। गांव में सीसी रोड के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए और निर्माण कार्य नही हुआ। स्ट्रीट लाइट के नाम पर 1 लाख 29 हजार रुपए निकाले गए लेकिन एक भी लाइट नही लगी। गांव में जल संग्रहण के लिए सात होदी निर्माण का पैसा निकाला गया जबकि दो ही बनवायी गई हैं। जन चौपाल के नाम पर 2 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत हुई पर 3 लाख 79 हजार रुपए निकाले गए और निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ। ऐसा ही हाल सीसी रोड निर्माण में हुआ है अधूरे काम का मूल्यांकन करा कर चार लाख की जगह 6 लाख 79 हजार रुपए निकाले गए हैं यहाँ तक की गांव में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी अंत्येष्टि के पैसे सरपंच ओर सचिव द्वारा निकाल कर चट कर लिए जाते हैं। लोगों ने बताया कि अगर कोई गांव का व्यक्ति सरपंच के खिलाफ जाता है और शिकायत करता है तो सरपंच द्वारा उस पर एससीएसटी एक्ट और पत्नी से छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देता है। गांव के नंदकिशोर पटेल और भैया राम के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा चुका है। जिसकी जांच जारी है।
लोगों के आरोप सही
मैने गांव और समस्त कार्यो का निरीक्षण कर लिया है। सरपंच छोटेलाल के खिलाफ गांव के लोगों शिकायतें सही पाई गई हैं शासकीय राशि निकाल कर दुरुपयोग किया गया है जल्द ही आला अधिकारियों को अवगत करा कर सरपंच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सुरेन्द्र खरे. जनपद सीईओ, बंडा

ट्रेंडिंग वीडियो