scriptजिले में अब तक 14 मिमी से ज्यादा औसत बारिश दर्ज | Weather change | Patrika News
सागर

जिले में अब तक 14 मिमी से ज्यादा औसत बारिश दर्ज

जिले में अब तक 14 मिमी से ज्यादा औसत बारिश दर्ज

सागरJun 18, 2019 / 03:32 pm

manish Dubesy

Weather change

Weather change

2 डिग्री लुढ़का पारा, उमस ने सताया
सागर. सोमवार को दोपहर बाद शहर में हुई हल्की बारिश के बाद रविवार की तुलना में तापमान २ डिसे नीचे आया है। बारिश के बाद शहर में दिन भर आसमान पर बादल छाए रहे, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। धूप न होने के बाद भी लोग शाम के समय तक पसीना पोछते नजर आए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान ३५.६ डिसे सामान्य से एक डिसे कम और न्यूनतम तापमान २५.५ डिसे भी सामान्य से एक डिसे कम दर्ज किया गया।
जिले में अब तक 14.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा रिकार्ड के अनुसार 17 जून तक 40 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी।
अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में 1 जून से अब तक सागर केन्द्र में 4.4 मिमी, जैसीनगर में 7.6 मिमी, राहतगढ में 16 मिमी, बीना में 45.6 मिमी, खुरई में 28.6 मिमी, मालथौन में 0० मिमी, बंडा में 1.3 मिमी, शाहगढ में 12 मिमी, गढ़ाकोटा में 2 मिमी, रहली में 26 मिमी, देवरी में 6 मिमी और केसली में 22 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो