scriptमृतक की मुक्ति के लिए गए थे, यहां खुद की जान पर बन आई | Went for the liberation of the deceased, came here on his own life | Patrika News

मृतक की मुक्ति के लिए गए थे, यहां खुद की जान पर बन आई

locationसागरPublished: Jul 14, 2019 01:38:08 am

Submitted by:

vishnu soni

अस्थी विसर्जन कर लौट रहे परिवार के साथ हो गया हादसा

Went for the liberation of the deceased, came here on his own life

मृतक की मुक्ति के लिए गए थे, यहां खुद की जान पर बन आई

देवरी कलां. बरमान स्थित मां नर्मदा नदी में अस्थि विसर्जन करके अपने घर वापस लौट रहे कार सवार चार लोग उस समय घायल हो गए। जब उनकी कार के सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कार खाई में पहुंच गई। घटना शनिवार शाम की है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 26 पर कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 8122 में सवार फूलबाई पति लटकन उम्र 65 वर्ष , विजय पिता लटकन 40 वर्ष निवासी उमेट मोती नगर थाना, सुरेंद्र पिता सुखदेव निवासी पाटन बंडा, सविता पति लक्ष्मण अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी नया खेड़ा मकरोनिया सागर कार में सवार होकर बरमान से नर्मदा में अस्थि विसर्जन कर सागर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान देवरी के पास नेशनल हाईवे 26 कटंगी ग्राम के पास कार के सामने गाय आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में कार रोड से उतर कर पलटते हुए खाई में जा गिरी। कार में सवार फूलबाई , विजय, सुरेंद्र, कविता घायल हो गए, जिन्हें देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर
वहीं दूसरी ओर बहरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरोल चौराहा से धामोनी रोड पर आठ किलोमीटर दूर कठा नाला घाटी पर सुबह लगभग 8:30 बजे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिस पर लगभग आठ लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। गनीमत रही की सभी लोग ट्रैक्टर पलटने से पहले उस पर से कूद गए। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सभी लोग हरियाणा के निवासी हैं, जो लखनऊ से नागपुर ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। मौके पर पहुंची डायल 100 के आरक्षक माखन भदौरिया एवं पायलेट रवि यादव ने सभी घायलों को डायल 100 गाड़ी मे बैठाकर उपचार के लिए ले गए।

ट्रेंडिंग वीडियो