scriptजब कलेक्टर ने ली क्लास तो यह बोले छात्र | When the collector took the class, he said the students | Patrika News

जब कलेक्टर ने ली क्लास तो यह बोले छात्र

locationसागरPublished: Oct 18, 2019 09:35:05 pm

विद्यार्थियों ने कहा कलेक्टर मैथिल रोज लें क्लास, कोंचिंग प्रयास मेंकलेक्टर मैथिल ने ली क्लास, बताया भारत का भूगोल और खगोल विज्ञान की जानकारी

When the collector took the class, he said the students

When the collector took the class, he said the students

सागर. एमपी पीएससी व आईएएस जैसी परिक्षाओं में सफलता पाने के लिए जिला कलेक्टर प्रीति मैथिल ने प्रयास नाम से कोंचिंग क्लास की पहल की है। इस कोचिंग में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं की मांग है कि कलेक्टर मैथिल नियमित रुप से क्लास लें ताकि हमें लाभ मिले और प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता हासिल हो। दरअसल मैथिल सरल भाषा और व्यवहारिक रुप से विद्यार्थियों को पढ़ा रही हैं, अब तक उन्होंने दो बार ही कोचिंग में पढ़ाया है। शुक्रवार को कलेक्टर मैथिल ने कोंचिंग में करीब सवा घंटे क्लास लेकर खगोल विज्ञान व भारत के भूगोल विषय पर व्याख्यान दिया। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को सौर मंडल, धूमकेतू, छुद्र तारों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बताया जा रहा है कि करीब सवा घंटे की क्लास में मैथिल ने खगोल विज्ञान व भूगोल विषय पर सार्थक लेक्चर देकर विद्यार्थियों को जानकारी दी। कोंचिंग के दूसरे सत्र में बंडा एसडीएम जितेंद्र पटैल, मालथौन जनपद सीईओ देवेंद्र जैन व बैंक की प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए मनु दुबे व अंकित जैन ने पढ़ाया। कोंचिंग के समन्वय असिसटेंट प्रो. रामचरण प्रजापति ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली के विद्वानों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि सागर में ही प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की यह डिमांड है कि कलेक्टर मैथिल नियमित रुप से क्लास ले ताकि हमें लाभ मिल सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो