scriptसरकारी खरीदी का अनाज वेयर हाउस पहुंचा तो बोरियों में निकले वजनी पत्थर | When the grain of government purchase reached the warehouse, heavy sto | Patrika News

सरकारी खरीदी का अनाज वेयर हाउस पहुंचा तो बोरियों में निकले वजनी पत्थर

locationसागरPublished: May 15, 2023 08:28:09 pm

Submitted by:

Atul sharma

अग्रवाल वेयर हाउस पर तहसीलदार का अमला जांच करने पहुंचा

सरकारी खरीदी का अनाज वेयर हाउस पहुंचा तो बोरियों में निकले वजनी पत्थर

सरकारी खरीद का गेहूं

दमोह. इन दिनों सरकारी दर पर अनाज की खरीदी जिले भर में हो रही है और खरीदी के बाद अनाज के परिवहन का काम चल रहा है। खरीदी के दौरान अनाज की गुणवत्ता किस तरह से चेक की जा रही है, इसकी बानगी शहर के अग्रवाल वेयरहाउस से सामने आई है। यहां तारादेही के खरीदी केंद्र से अनाज लेकर पहुंचे ट्रक की बोरियां खोलीं गईं, तो उनमें अनाज के साथ वजनी पत्थर निकले। इसकी जानकारी तहसीलदार को दी गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने अनाज की जांच की और माल को गोदाम में रखने से मना कर दिया। मौके पर मौजूद सर्वेयर अरविंद सिंह का कहना है कि सहकारिता समिति तारादेही से जो अनाज से भरा ट्रक वेयरहाउस आया है उसकी बोरियों में पत्थर निकल रहे हैं। इस गड़बड़ी की वजह से अनाज को रिजेक्ट कर दिया गया है। मामले में तहसीलदार मोहित जैन का कहना है कि एक गाड़ी उतरी थी, जिसकी कुछ बोरियों में पत्थर होने की वजह से सर्वेयर ने रिजेक्ट कर दिया था। मौके पर देखा, तो पत्थर होना पाए गए। सर्वेयर ने ट्रक की कुछ बोरियों को रिजेक्ट कर दिया है और बाकी बोरियों को वेयरहाउस में रखवाया गया है। इस संबंध में, जो गड़बड़ी सामने आई है उसकी जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो