scriptजाने यहां रेलकर्मियों ने क्यों कराया मुंडन, पढ़े खबर | Why do train workers here, Mundane, read news | Patrika News

जाने यहां रेलकर्मियों ने क्यों कराया मुंडन, पढ़े खबर

locationसागरPublished: Mar 15, 2019 08:54:03 pm

Submitted by:

anuj hazari

जोनल में सभी एडीइएन कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने दिया धरना

Why do train workers here, Mundane, read news

Why do train workers here, Mundane, read news

बीना. रेल कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से मांगे पूरी करने के लिए प्रदर्शन किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें पूरा नहीं किया गया है जिसके कारण शुक्रवार को जोन के भोपाल, कोटा और जबलपुर मंडल के सभी एडीइएन कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और विरोध स्वरुप रेल कर्मचारियों ने मुंडन भी कराया। शुक्रवार को एडीइएन ऑफिस के बाहर एनएफआइआर के आह्वान पर डब्ल्यूसीआरएमएस ने रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके पहले रेलवे पदाधिकारियों ने मुंडन कराया और विरोध में नारेबाजी भी की। यूनियन ने 41 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन रेलवे बोर्ड के लिए भेजा है। जिसमें उल्लेख किया गया कि जीडीसीइ नोटिफिकेशन को संशोधित कर आरआरबी को इंडेट किए गए पदों को जोड़ा जाए। इसके अलावा एसडीसीइ ओपन टू आल करने, सभी रेल पथ कर्मचारियों को हार्डवर्क व जोखिम भत्ता बेसिक का 30 प्रतिशत करने, एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने, कीमैन एवं पेट्रोलमेन को शेफ्टी डिवाइस तुरंत प्रदान करने, रेल आवासों को शहरी आवासों की तरह टूबीएचके, थ्रीबीएचके पैर्टन पर बनाने, मेट को सुपरवाइजर का दर्जा प्रदान करने, रेलपथ पर खाली पड़े आर्टीजन के पदों को भरने, महिला कर्मचारियों को दूसरे विभाग में पदस्थ करने की प्रक्रिया शुरू करने, जीडीसीई व एलडीसीइ के माध्मय से भरे जाने वाले पदों में सभी ग्रेड-पे के कर्मचारियों को शामिल करने, सभी ट्रेकमेन को मिलने वाला वर्दी भत्ता बढ़ाए जाने, ट्रैकमैनों को संक्रमण भत्ता प्रदान करने, रनओवर हुए ट्रैकमैनों को शहीद का दर्जा दिए जाने, चिकित्सक उपचार के लिए ट्रैकमैन को जीएम 1 सर्टिफिकेट लाने से मुक्त करने, सीनियर ट्रेकमेन को सीनियर टैक्नीशियन के पद पर नियुक्त करने, स्थानांतरण, आपसी स्थानांतरण के प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने, कीमैन के वीट को 3-3 किलोमीटर करने, प्रशासन द्वारा जारी आदेशों को यूनिट के मेट तक भेजा जाना चाहिए। इसके अलावा कई अन्य मांगों को लेकर डब्ल्यूसीआरएमएस ने धरना दिया है। इस अवसर पर बीएल मिश्रा, विजय डेम्बा, प्रभात उपाध्याय, लाखन सिंह, एसके गौर, पंकज राय, आरके गोस्वामी, अमित दुबे, एसके कुशवाहा, सौरभ पाठक, मदनलाल, आरके यादव, वीरेन्द्र राय, आरआर गोस्वामी, अमित चौधरी, भूपेन्द्र सिंह परिहार, शशिकांत कुशवाहा सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो