scriptकिसानों का इंतजार खत्म,गूंजेगी कल-कल | Farmers wait is over, purl reverberate | Patrika News

किसानों का इंतजार खत्म,गूंजेगी कल-कल

locationसागरPublished: Nov 13, 2016 10:36:00 am

Submitted by:

pawan sharma

राजमहल. बीसलपुर बांध की दायीं व बायीं मुख्य नहरों में सोमवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा। नहरों में पानी छोडऩे के साथ ही शांत पड़ी नहरों में इस वर्ष एक बार फिर से कल-कल ध्वनि गूंजेगी।

tonk

राजमहल. पानी निकासी के इंतजार में बेताब बांध की बायीं मुख्य नहर।

राजमहल. बीसलपुर बांध की दायीं व बायीं मुख्य नहरों में सोमवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा।

 नहरों में पानी छोडऩे के साथ ही शांत पड़ी नहरों में इस वर्ष एक बार फिर से कल-कल ध्वनि गूंजेगी।
बांध परियोजना के सहायक अभियंता मनीष कुमार बंसल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे पूजा-अर्चना के साथ ही पानी छोड़ा जाएगा।

 इस दौरान शुरुआत में दायीं मुख्य नहर में 100 क्यूसेक व बायीं मुख्य नहर में 10 क्यूसेक पानी छोड़कर शुरुआत की जाएगी।
 इसे धीरे-धीरे बढ़ा कर अगले 24 घंटे के दौरान पूरी क्षमता से छोड़ दिया जाएगा।

 बांध परियोजना के अभियंताओं के अनुसार दोनों नहरों में पानी टेल तक पहुंचने पर टेल (अंतिम छोर) तक पानी पहुंचाने के लिए टेल से हैड की ओर वितरिकाओं में पानी छोडऩे की शुरुआत की जाएगी।
 इस दौरान बांध परियोजना अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो