scriptWoman coming to register report in women's cell injured in road accide | महिला सेल में रिपोर्ट दर्ज कराने आ रही महिला सड़क हादसे में घायल | Patrika News

महिला सेल में रिपोर्ट दर्ज कराने आ रही महिला सड़क हादसे में घायल

locationसागरPublished: Jan 10, 2023 07:30:24 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

खिमलासा थाने में नहीं है महिला अधिकारी

Woman coming to register report in women's cell injured in road accide
Woman coming to register report in women's cell injured in road accide

बीना. खिमलासा थानांतर्गत निवासी एक महिला के साथ हुई मारपीट व छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महिला सेल बीना आते समय उसे एक कार चालक ने टक्कर मार दी। घायल महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि घटना के दो दिन से वह रिपोर्ट कराने के लिए खिमलासा थाना व बीना आई लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। महिला ने आरोप लगाया है कि 8 जनवरी को वह रात में अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में एक महिला ने उसे रोका, जिससे वह बात करने लगी। इस बात को लेकर महिला के बेटे ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी और जातिगत अपमानित करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। महिला वहां से भागकर अपने घर पहुंची और घटना के बारे में पति के लिए बताया। कुछ देर बाद उस युवक का फोन आया और महिला को जातिसूचक शब्द का उपयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा। महिला जब रिपोर्ट कराने के लिए खिमलासा थाना गई और वहां पर मौजूद अधिकारियों को आरोपी द्वारा की गई गाली-गलौज की रिकार्डिंग भी सुनाई, लेकिन पुलिस ने महिला अधिकारी ना होने की बात कहकर बीना महिला सेल शिकायत करने के लिए कहा। शिकायत के लिए दो दिन से वह बीना आ रही थी, लेकिन उसकी शिकायत नहीं हो सकी। महिला मंगलवार को पति व बच्चे के साथ बीना आ रही थी, जिसकी बाइक में एक कार चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों को चोटें आई हैं।
पुलिस ने नहीं की लापरवाही
महिला की शिकायत दर्ज करने में पुलिस ने किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की है। महिला ने गाली-गलौज का ऑडियो सुनाया था, जिसमें आरोपी गलत तरीके से बात कर रहा था। पुलिस ने कहा था कि महिला अधिकारी नहीं हैं, इसलिए या तो बीना जाकर शिकायत दर्ज करा लो या फिर महिला अधिकारी को खिमलासा थाने बुलाते हैं। महिला अपनी मर्जी से बीना जाने तैयार हुई थी।
प्रशांत सेन, थानाप्रभारी, खिमलासा

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.