scriptदहेज लोभियों से प्रताड़ित होकर की थी महिला ने आत्महत्या, पढे़ं खबर | Woman committed suicide after being tortured by dowry greed | Patrika News

दहेज लोभियों से प्रताड़ित होकर की थी महिला ने आत्महत्या, पढे़ं खबर

locationसागरPublished: Jun 01, 2020 09:12:26 pm

Submitted by:

anuj hazari

36 घंटे तक डीएसपी ने की हर बिन्दु पर जांच

Woman committed suicide due to harassment from dowry greed

Woman committed suicide after being tortured by dowry greed

बीना. रेलवे कॉलोनी में रहने वाली महिला ने ससुराल वालों से प्रताडि़त होकर आत्महत्या की थी। इसका खुलासा डीएसपी ने जांच के बाद किया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि 28 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे पूनम पति राजकुमार सौर(23) निवासी रेलवे कॉलोनी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मामला संदिग्ध लगने पर एसआरपी हितेश चौधरी ने जांच रेल डीएसपी आरकेएस राठौर को दी और उन्होंने करीब डेढ़ दिन में मामले का खुलासा कर दिया। जिसमें मृतिका के माता-पिता व भाई के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि पूनम की शादी 22 जनवरी 2018 को कोर्ट से हुई थी। इसके बाद पश्चिमी कॉलोनी स्थित मंदिर से भी शादी की गई थी और शादी के बाद से मृतिका का पति राजकुमार, ससुर रघुवीर उर्फ जग्गू और सास गीताबाई उसे लगातार दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। मृतिका की मां ने बताया कि कुछ दिनों पहले जब पूनम को मायके ले जाने के लिए आए थे तो ससुराल वालों ने पूनम के साथ सामने ही मारपीट की थी, लेकिन सबकुछ ठीक हो जाएगा इस उम्मीद में कुछ नहीं कहा, लेकिन हद से ज्यादा प्रताडि़त होने के बाद पूनम ने मौत को गले लगा लिया। जीआरपी ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी, 498 ए, 34 व दहेज एक्ट के तहत कार्रवाई की। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थानाप्रभारी एसएन मिश्रा ने टीम गठित की। आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसआई जेएल अहिरवार, एएसआई एसके अहिरवार, केवल सिंह, प्रधानारक्षक सुखचंद, राघवेन्द्रसिंह, तोताराम, आरक्षक लवकुश, भूपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, ब्रजेन्द्र पाल, राकेश नरवरिया, अनिल कुशवाहा, राजेन्द्र दायमा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो