scriptअंडरब्रिज पर शेड लगाने का कार्य शुरू, अब नहीं होगी बारिश में परेशानी | Work on shedding started on underbridge | Patrika News

अंडरब्रिज पर शेड लगाने का कार्य शुरू, अब नहीं होगी बारिश में परेशानी

locationसागरPublished: Jun 06, 2020 09:32:06 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

कई गांवों का रास्ता हो जाता था बंद

Work on shedding started on underbridge

Work on shedding started on underbridge

बीना. देहरी रोड स्थित अंडरब्रिज में शेड न होने के कारण बारिश का पानी भर जाता था और वहां से वाहन चालकों का निकलना बंद हो जाता था, जिसके चलते अब यहां शेड लगाया जा रहा है।
अंडरब्रिज के दीवारों पर कंपनी द्वारा प्लेटफॉर्म बनाकर पाइप लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और इसके बाद ऊपर पाइन डालकर चद्दर लगाए जाएंगे, जिससे अंदर पानी न पहुंचे। कंपनी के इंजीनियर रोहित शर्मा ने बताया कि यह कार्य बारिश पूर्व पूरा कर लिया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी न हो। गौतलब है कि अंडरब्रिज गहराई में बना होने के कारण उसमें इतना पानी जमा हो जाता था कि छोटे वाहन डूबने लगते थे और यहां से निकलने के लिए लोगों को मजबूरी में रेलवे ट्रैक पर से वाहन निकालने पड़ते थे। शेड लगने के बाद अब कुछ राहत ग्रामीणों के लिए मिलेगी। अंडरब्रिज में बारिश का पानी अभी भी रिस कर अंदर पहुंचेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो