script

डॉक्टर पर मामला दर्ज कराने घायल ने परिवार के साथ दिया धरना, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Oct 14, 2019 08:56:43 pm

Submitted by:

anuj hazari

डॉक्टर और युवक के विवाद के बाद घायल की खुरई में कराई एमएलसी

Injured with family after a dispute with a doctor

Wounded with family to register a case against doctor

बीना. रविवार को बाइक से गिरकर घायल हुए युवक और डॉक्टर के बीच सिविल अस्तपाल में हुए विवाद के बाद युवक सोमवार को परिवार के साथ तहसील प्रांगण में धरने पर बैठ गया था। एसडीएम व पुलिस की समझाइश के बाद भी वह धरने से नहीं उठा। दोपहर में पुलिस द्वारा घायल से शिकायती आवेदन लेने के बाद उसने एमएलसी कराई। दरअसल रविवार को धनौरा निवासी देवेन्द्र पिता राजू अहिरवार बाइक से गिरकर घायल हो गया था, जिसके बाद उसे डायल 100 की मदद से अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर उसका अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से विवाद हो गया। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने देवेन्द्र के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया था। वहीं घायल युवक का आरोप है कि डॉक्टर ने भी उसके साथ मारपीट की है इसलिए जब तक डॉक्टर पर मामला दर्ज नहीं हो जाता है तब तक वह इलाज नहीं कराने की जिद पर अड़ा रहा। काफी देर तक उसे समझाने के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उसने घटना के संबंध में एसडीओपी डीवीएस चौहान के लिए आवेदन दिया। इसके बाद उसने थाने में भी डॉक्टर के खिलाफ आवेदन दिया है। सोमवार को धरने पर घायल देवेन्द्र के साथ पत्नी रीना, मां राधा, सास सीलरानी शामिल रही।
खुरई अस्पताल भेजा एमएलसी कराने
देवेन्द्र का जिस डॉक्टर से रविवार को विवाद हुआ था, सोमवार को जब पुलिस उसकी एमएलसी कराने के लिए पहुंची तो वही डॉक्टर फिर से ड्यूटी पर मिले। घायल ने उनसे एमएलसी कराने से मना कर दिया। इसके बाद उसे खुरई सिविल अस्पताल एमएलसी कराने के लिए भेजा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो