तेज बारिश के साथ ही बादलों की गरज
जानकारी के अनुसार बीना शहर में सोमवार दोपहर अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, अचानक हुई बारिश भी ऐसी बरसने लगी, जैसे गर्मी नहीं बल्कि बारिश का मौसम हो, बारिश तेज रफ्तार से होने के कारण लोग दौड़कर सिर छुपाने की जगह तलाशने लगे, क्योंकि इस बारिश में कोई भी भीगना नहीं चाहता है, रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्री भी अचानक शुरू हुई बारिश से शेड के नीचे छुपते नजर आए, ताकि बारिश से खुद को व सामान को बचा सकें। बीना में तेज बारिश के साथ ही बादलों की गरज और बिजली भी कड़काने से लोग घरों में दुबकने लगे, अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 3 मई सुबह तक प्रदेश के ग्वालियर, रीवा, सागर, रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी, अनूपपुर, डिंडोरी और देवास जिले में बारिश, बादलों की गरज और बौछारें आने की चेतावनी जारी की है, इसी के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान भी जारी किया है।