scriptशिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए युवा ले रहे कोचिंग का सहारा | Young coaching support for teacher recruitment exams | Patrika News

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए युवा ले रहे कोचिंग का सहारा

locationसागरPublished: Sep 21, 2018 09:56:39 am

Submitted by:

Sanket Shrivastava

आधा सैकड़ा पूछताछ रोजाना, ३५ हजार की किताबें भी बिक रहींं

coaching classes

Young coaching support for teacher recruitment exams

सागर. उच्च माध्यमिक शिक्षक परीक्षा 2018 की घोषणा होते ही कोचिंग सेंटरों में परीक्षा की तैयारी के लिए बैच शुरू हो गए हैं। राजनीति, समाज शास्त्र जैसे विषय के अभ्यार्थी सबसे ज्यादा हैं। किताबों की दुकानों पर प्रतिदिन ३०-३५ हजार रुपए तक की किताबें व नोट्स बिक रहे हैं। कोचिंग सेंटर्स में प्रतिदिन तैयारी के लिए 45-50 अभ्यार्थी आकर फीस, बैच व तैयारी की जानकारी ले रहे हैं। यहां ढाई माह पढ़ाने के लिए 8 से 20 हजार रुपए तक लिए जा रहे हैं। बाजार में सब्जेक्ट व जनरल नॉलेज की 200 से 2000 रुपए तक की बुक्स मिल रही हैं। इस परीक्षा में अकेले सागर से ही 10 हजार से अधिक अभ्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
शहर में 15 से 20 कोचिंग संस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं। इन छोटे-बड़े कोचिंग सेंटर में विभिन्न बैच भी शुरू हो गए हैं। एक संस्थान में 2-2 घंटे के 3-4 बैच चल रहे हैं। कोचिंग सेंटर दिसंबर के आखिरी तक परीक्षा की तैयारी के लिए 8 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक ले रहे हैं। बड़े कोचिंग संस्थान नोट्स भी दे रहें हैं। एक सेंटर में चार बैच तक पढ़ाए जा रहे हैं। बड़े कोचिंग सेंटर्स में 500 तक अभ्यर्थी हैं।

पेपर व सब्जेक्जटके अनुसार ले रहे फीस

शहर के सिविल लाइन, इमानुअल स्कूल के पास, गोपालगंज, कटरा, मकरोनिया में खुले इन कोचिंग संस्थानों द्वारा सब्जेक्ट व जनरल नॉलेज आदि की तैयारी अलग-अलग कराई जा रही है। पेपर व सब्जेक्ट के अनुसार अलग-अलग फीस ली जा रही है। पैकेज में वर्ग एक की तैयारी के साथ वर्ग दो की तैयारी फ्री अथवा नोट्स भी फ्री दिए जा रहे हैं।
आर्ट सब्जेक्ट की किताबों की डिमांड
इस परीक्षा में चयनित होने के लिए युवा कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहते। वे कोचिंग के साथ ही बाजार में बिकने आए विभिन्न प्रकार के नोट्स अथवा किताबें भी खरीद रहे हैं। शहर में प्रतिदिन ३५ हजार रुपए से अधिक की किताबें बिक रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा ऑट्र्स सब्जेक्ट की किताबों की डिमांड है। इसके बाद
राजनीति शास्त्र और समाज शास्त्र की किताबें खरीदी जा रही
हैं, फिर हिंदी, इकोनॉमिक्स और इतिहास विषय की किताबें
सबसे अधिक बिक रही हैं।
17 हजार पद, अब तक 80 हजार से अधिक आवेदन
वर्ग 1 की परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। 29 दिसंबर से परीक्षा होगी। 17 हजार पदों के लिए अब तक 80 हजार आवेदन ऑनलाइन भरे गए हैं। सागर जिले से १० हजार से अधिक आवेदन किए गए। 150 नंबरों के दो पेपर में से पहला सब्जेक्ट का 100 नंबर का व दूसरा पेपर 50 नंबर का होगा, जिसमें सामान्य हिंदी, सामास्य ज्ञान, सामान्य, बाल विकास के 10-10 व अंग्रेजी 8 नंबर, तार्किक योग्यता ७ नंबर और नंबर के प्रश्न शामिल होंगे।
15 से 20 कोचिंग सेंटर हैं शहर में, जहां रोजाना
दो से पांच बैच लग रहे हैं
8000 से लेकर 20.000 तक ले रहे हैं कोचिंग सेंटर संचालक
200 से लेकर 2000
तक की हैं किताबें
1000 आवेदन लगभग सागर जिले
से किए जा चुके हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो