ढाबे पर खाना खाते वक्त हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे लहदरा नाका बायपास स्थित एक ढाबे पर खाना खाते समय अमर शुक्ला नाम के युवक का विवाद गोलू घोषी नाम के युवक से हो गया। दोनों में हाथापाई हुई और फिर गोलू घोषी ने अपने साथियों को ढाबे पर बुला लिया और फिर सभी ने घेरकर अमर की पिटाई कर दी। इसी दौरान गोलू व अन्य साथियों ने कटर- चाकू से भी अमर पर हमला हमला कर दिया। कटर के हमले में अमर बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना लगने पर मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी हालत में अमर शुक्ला को अस्पताल पहुंचाया।
एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र ने रैगिंग से परेशान होकर खाया जहर
निर्दलीय पार्षद का किया था समर्थन
बताया गया है कि अमर शुक्ला के गले पर हमला किया गया था, लेकिन बचने के लिए वो पीछे हटा तो कटर गाल चीरता चला गया। खून से लथपथ हालत में अमर शुक्ला को भर्ती कराते हुए पुलिस ने हमलावर गोलू घोषी, शरद जड़िया और गोलू जड़िया के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि अमर शुक्ला द्वारा एक निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार का समर्थन नगर निगम चुनाव में किया गया था। इसको लेकर ही गोलू और शुक्ला के बीच विवाद हुआ था।