scriptबीना-गुना रेलवे ट्रैक पर मिला युवक शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप | Youth's body found on Bina-Guna railway track, relatives charged with | Patrika News

बीना-गुना रेलवे ट्रैक पर मिला युवक शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

locationसागरPublished: May 02, 2019 08:59:43 pm

Submitted by:

anuj hazari

पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा

Youth's body found on Bina-Guna railway track, relatives charged with murder

Youth’s body found on Bina-Guna railway track, relatives charged with murder

बीना. बुधवार की रात में बीना-गुना रेलवे ट्रैक पर सेमरखेड़ी स्टेशन के पास खंभा नंबर 989/1, 989/2 के बीच एक युवक का शव पड़ा मिला है, जिसकी जांच करने पर युवक की पहचान आगासौद गांव निवासी सौरभ पिता राजाराम चढ़ार (25) के रुप में हुई। मृतक के मोबाइल में मिले नंबर के आधार पर पुलिस ने फोन लगाया तो मृतक के भाई ने फोन उठाया और बताए हुए हुलिए के हिसाब से उसकी पहचान कर ली गई। सिरचौंपी चौकी पुलिस ने रात में शव को ट्रैक से उठवाकर पीएम के लिए सिविल अस्पताल के मर्चुरी रुम में रखवाया। गुरुवार को मृतक को आईं चोटों और गांव में हुए विवाद के अनुसार मृतक के भाई ने आरोप लगाए हैं कि उसकी हत्या की गई है। मृतक के भाई ने आरोप लगाए है कि उसके भाई का गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके बाद लड़की के परिवार वाले उसके साथ मारपीट भी कर चुके हैं और उन्हीं ने भाई की हत्या की है। आरोप लगने के बाद चौकी प्रभारी विवेक प्रतापसिंह ने मामले की जांच की और घटना स्थल सेमरखेड़ी स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि युवक बुधवार की रात में 51610 गुना-बीना पैसेंजर ट्रेन के सामने कूद गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात की पुष्टि तब हुई जब पता चला कि रात में ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन के आगे युवक के कूदकर जान देने के संबंध में डिप्टी एसएस के लिए मेमो दिया था। जिससे यह सिद्ध हो गया कि युवक की हत्या नहीं की गई है बल्कि उसने ही आत्माहत्या की है। पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो