scriptनाैकरी के नाम पर रुपये लेने के आराेप में सरकारी कर्मचारी को दौड़ाया, हाईवाेल्टेज ड्रामा | 1 lakh of cheats in the name of getting job at Saharanpur | Patrika News

नाैकरी के नाम पर रुपये लेने के आराेप में सरकारी कर्मचारी को दौड़ाया, हाईवाेल्टेज ड्रामा

locationसहारनपुरPublished: Nov 18, 2017 09:29:44 am

Submitted by:

lokesh verma

भीड़ इकट्ठा हाेते देख आराेपी ने माैके पर ही लाैटाई रकम

saharanpur
सहारनपुर. कलेक्‍ट्रेट परिसर में शुक्रवार काे जमकर हाईवाेल्टेज ड्रामा हुआ। यहां पहुंचे कुछ लाेगाें ने एक सरकारी कर्मचारी पर नाैकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये लेने का आराेप लगाते उसे अॉफिस से बाहर बुला लिया आैर जमकर हंगामा करते हुए दाैड़ा लिया। हंगामा बढ़ता देख यहां काफी भीड़ इकट्ठा हाे गई। इसके बाद आराेपी काे पूरी रकम लाैटानी पड़ी, जिसके बाद हंगामा शांत हाे सका।
यह भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ को चुनौती देने के लिए आ रहे हैं कांग्रेस के ये दिग्गज

मामला सहारनपुर कलक्ट्रेट का है। शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी काे यहां कुछ लाेगाें ने घेर लिया। उनका आराेप था कि कर्मचारी ने नाैकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये लिए थे आैर जिन्हें अब लाैटा नहीं रहा है। इसी काे लेकर यहां तनातनी के बाद हाईवाेल्टेज ड्रामा हाे गया। यह देख काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हाे गई। भीड़ के इकट्ठा हाेने पर आराेपी युवक ने कहा कि वह सारे पैसे लाैटा देगा, लेकिन इस तरह से सभी के सामने हंगामा ना किया जाए। जब इकट्ठा भीड़ के सामने आराेप लगा रहे लाेगाें ने हंगामा तेज किया ताे आराेपी युवक ने पैसे मंगाने के लिए आधे घंटे का समय मांगा।
यह भी पढ़ें
पद्मावती के विरोध में उतरे सिनेमाघरों के मालिक, यहां किसी भी थिएटर में नहीं होगी फिल्म रिलीज

इसी बीच पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। इस तरह करीब आधे घंटे तक चले हाईवाेल्टेज ड्रामे के बाद यहां दाेनाें पक्षाें में लिखित समझाैता हुआ। बताया जाता है कि आराेपी युवक ने माैके पर ही पूरी रकम लाैटाई आैर इसके बाद हंगामा खत्म हुआ। इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि यदि काेई मामला जनता के सामने आम किया जाए ताे उसका तुरंत असर हाेता है। काेतवाली सदर बाजार पुलिस का कहना है कि किसी भी पक्ष की आेर से काेई शिकायत नहीं मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो