script16 accused declared innocent in Alnoor meat factory case by Court | मुज़फ्फरनगर अलनूर मीट फैक्ट्री मामले में 17 साल बाद फैसला आया, पूर्व विधायक समेत 16 आरोपी बरी | Patrika News

मुज़फ्फरनगर अलनूर मीट फैक्ट्री मामले में 17 साल बाद फैसला आया, पूर्व विधायक समेत 16 आरोपी बरी

locationसहारनपुरPublished: Jan 17, 2023 09:50:10 pm

Submitted by:

Shivmani Tyagi

मुजफ्फरनगर के चर्चित अलनूर मीट फैक्ट्री मामले में पुख्ता सबूतों के अभाव में अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। 17 साल पहले अवैध गतिविधियों का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने फैक्ट्री के गेट पर हवन किया था। इसी मामले में सिखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

muzaffarnagar_court_order.jpg
कोर्ट के निर्णय के बाद खिलें चेहरों के साथ को4ट
मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र में अलनूर नाम की एक मीट फैक्ट्री है। इस मीट फैक्ट्री से मीट को निर्यात किया जाता है। आरोप थे कि इस फैक्ट्री से गाय के मांस भी निर्यात किया जाता है। आज से करीब 17 साल पूर्व 21 अगस्त 2006 में इस फैक्ट्री के खिलाफ 11 संगठन लामबंद हो गए थे। इन सभी संगठन ने मिलकर हिंदू संघर्ष समिति का गठन किया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.