scriptलोगों ने इस भाजपा विधायक को दी भद्दी-भद्दी गालियां, मारपीट के बाद जैसे-तैसे जान बचाकर भागे | abusive talk to BJP MLA Kunwar Brijesh Singh in Deoband | Patrika News

लोगों ने इस भाजपा विधायक को दी भद्दी-भद्दी गालियां, मारपीट के बाद जैसे-तैसे जान बचाकर भागे

locationसहारनपुरPublished: Apr 14, 2019 12:28:17 pm

Submitted by:

lokesh verma

– देवबंद के रणखंडी गांव में भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह के साथ अभद्रता – भाजपा विधायक के काफिले में शामिल समर्थकों आैर ग्रामीणों में जमकर मारपीट

deoband

लोगों ने इस भाजपा विधायक को दी भद्दी-भद्दी गालियां, मारपीट के बाद जैसे-तैसे जान बचाकर भागे

देवबंद. नगर थाना क्षेत्र के रणखंडी गांव में क्षेत्रीय भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह से सरेआम गाली-गलोच आैर विधायक समर्थकों के साथ लोगों की मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, हाल ही में रणखंडी गांव का युवक मध्य प्रदेश में ट्रेनिंग के दौरान शहीद हो गया था। इसके बाद दो दिन पहले शुक्रवार को उसके पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन अंत्येष्टि पर सांसद के साथ अन्य अधिकारी तो सांत्वना देने के लिए पहुंचे, लेकिन स्थानीय विधायक नहीं पहुंचे। जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतार्इ थी। शनिवार को गुस्साए लोगों को मनाने आैर शहीद के परिवार को सांत्वना देने भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह पहुंचे तो लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनार्इ। बताया जा रहा है कि इस दौरान विधायक समर्थकों आैर ग्रामीणों के बीच मारपीट भी हुर्इ।
यह भी पढ़ें

जब मायावती के साथ मंच पर बैठने के लिए अजित सिंह से उतरवा दिए गए जूते

बता दें कि मध्य प्रदेश में कमांडो की ट्रेनिंग कर रहे रणखंडी के युवक अरुण राना की एक हादसे में मौत हो गर्इ थी। इसके बाद शुक्रवार को शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जतार्इ थी। इसी नाराजगी को दूर करने के लिए शनिवार को भाजपा विधायक बृजेश सिंह अपने काफिले के साथ रणखंडी पहुंचे। बताया जाता है कि शहीद अरुण राना के परिवार से मुलाकात आैर सांत्वना देकर स्थानीय विधायक रणखंडी से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान गांव के बस स्टैंड पर क्षेत्रीय विधायक की गाड़ी को कुछ ग्रामीणों ने रोक लिया। जैसे ही भाजपा विधायक गाड़ी से उतरे तो लोगों ने उनके साथ गाली-गलोच करनी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

बैंक खातों की डिटेल के साथ कैबिनेट मंत्री का बड़ा दावा, बसपा ने इतने करोड़ लेकर बांटे टिकट

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि विधायक समर्थकों आैर ग्रामीणों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद बामुश्किल विधायक वापस लौट सके। बता दें कि भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह आैर ग्रामीणों के बीच हुर्इ इस गहमागहमी को वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया आैर इसे वायरल कर दिया। भाजपा विधायक का यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो