scriptशिक्षामित्रों के बाद अब डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने भी सरकार को दी चेतावनी | after up shikshamitra saharanpur degree college teachers warn up government | Patrika News
सहारनपुर

शिक्षामित्रों के बाद अब डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने भी सरकार को दी चेतावनी

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर मनाया काला दिवस,  सातवें वेतन आयोग की कर रहे हैं मांग

सहारनपुरAug 23, 2017 / 01:21 pm

sharad asthana

saharanpur teacher

saharanpur teacher

सहारनपुर। शिक्षामित्रों के बाद अब डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर आस्तीन चढ़ा ली हैं। मंगलवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया और नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें दोहराईं। इस दौरान नारेबाजी कर रहे शिक्षकों ने साफ कह दिया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपनी मांगों के लिए हर तरह के प्रयास जारी रखेंगे और विरोध जताते रहेंगे। शिक्षकों ने यहां दिल्ली रोड स्थित जेवी जैन डिग्री कॉलेज के प्रांगण में ही अपनी मांगों को दोहराते हुए जोरदार नारेबाजी की और इस दौरान अपने संगठन की मजबूती के लिए संगठन के पक्ष में जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
href="https://goo.gl/9sHFoj" target="_blank" rel="noopener">मांगों को लेकर बैंक बंदकर गरजे बैंककर्मी, बोले- सरकार की नीतियां जनता के खिलाफ

ये दी चेतावनी

नारे लगा रहे शिक्षक मुकेश कुमार ज्योति सिंह संदीप गुप्ता जी ने कहा कि सातवां वेतन आयोग जल्द से जल्द लागू होना चाहिए। सातवां वेतन आयोग जारी नहीं होने से उन्हें बेहद परेशानी हो रही है। शिक्षकों के अपने खर्चे भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं। महंगाई के दौर में उन्हें अपना परिवार चलाने में बेहद परेशानी हो रही है। ऐसे में जरूरी है कि सातवां वेतन आयोग लगाया जाए और सातवें वेतन आयोग का लाभ शिक्षकों को दिया जाए। अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार सीधे तरीके से नहीं मानती तो वे सड़कों पर उतर कर दूसरे शिक्षकों की तरह आंदोलन करने लिए मजबूर होंगे। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह समय रहते उनकी बात सुन ले।
शिक्षामित्रों ने ठुकराया सीएम योगी आदित्यनाथ का दिया मानदेय

हाथ में दिन भर बांधे रखी काली पट्टी
मंगलवार को शिक्षकों ने विरोध दिवस के रूप मनाया और काला दिवस की कहा। इस तरह दिन भर शिक्षकों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधी रखी और काली पट्टी बांधकर ही उन्होंने दिन भर क्लासरूम में छात्र छात्राओं को पढ़ाया। इस दौरान जब कुछ छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों से पूछा कि उन्होंने हाथ में काली पट्टी क्यों बांध रखी है तो इन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग का लाभ लेने के लिए वह सभी मिलकर काला दिवस मना रहे हैं।

Hindi News / Saharanpur / शिक्षामित्रों के बाद अब डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने भी सरकार को दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो