scriptWeek End Curfew के बाद अब धार्मिक स्थलों काे लेकर नई गाइडलाइन जारी | After Week End Curfew, Guidelines for Religious Sites Now Released | Patrika News

Week End Curfew के बाद अब धार्मिक स्थलों काे लेकर नई गाइडलाइन जारी

locationसहारनपुरPublished: Apr 18, 2021 06:08:13 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

अब मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा जाने के लिए दिखानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट इसके बाद ही मिलेगा प्रवेश, अनुपालन नहीं करने वालो के खिलाफ दर्ज होगी FIR

corona_update.jpg

Corona Guideline

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सहारनपुर. Saharanpur साप्ताहिक लॉकडाऊन Week End Curfew के बाद अब धार्मिक स्थलों में प्रवेश को लेकर भी नई गाइडलाइन guidelines
जारी कर दी गई है। बढ़ते कोरोना वायरस Corona virus संक्रमण के खतरे के बीच किसी भी धार्मिक स्थल में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी आवश्यकहोगी इसके बाद ही धार्मिक स्थल में प्रवेश मिलेगा।
यह भी पढ़ें

कोरोना से बिगड़ते माहौल के बीच नए नियमों का ऐलान, नाइट कर्फ्यू के साथ ही वीकेंड कर्फ्यू भी, शराब समेत यह दुकानें रहेंगी बंद

यह नया नियम जिले से बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं पर लागू होगा। सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की ओर से जारी इन निर्देशों में कहा गया है कि अगर कोई श्रद्धालु जिले से बाहर से आए हैं तो उन्हे मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा समेत सभी धार्मिक स्थलों में कोविड रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इतना ही नहीं नवरात्र और रमजान के दौरान धार्मिक स्थलों में पहुंचने वाले स्थानीय श्रद्धालुओं को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। यानि उन्हे मास्क लगाना होगा। सामजिक दूरी का पालन करना होगा। भीड़ नहीं करनी होगी और धार्मिक स्थल के अंदर भी कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखनी होगी।
यह भी पढ़ें

जानिए क्या हुआ जब कर्फ्यू में बाइक पर निकले डीएम-एसपी

धार्मिक स्थल के बाहर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाईजर की व्यवस्था करनी आयोजक को करानी होगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थल में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्दालुओं के लिए मास्क सबसे अधिक जरूरी होगी। जिलाधिकारी ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर किसी धार्मिक स्थल में नियमों का पालन नहीं होता। मसलन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बगैर कोविड रिपोर्ट दिखाए एंट्री दी जाती है और स्थानीय श्रद्धालुओं के बीच सामाजिक दूरी का पालन नहीं कराया जाता या फिर मास्क के बगैर एंट्री नहीं दी जाती है तो एसी स्थिति में श्रद्धालुओं समेत धार्मिक स्थल के आयोजक के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी।
शाकम्भरी देवी दर्शन को जरूरी होगी कोविड रिपोर्ट
जनपद सहारनपुर में सिद्ध पीठ मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन के लिए सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। अब जिलाधिकारी के इन निर्देशों के बाद अब सोमवार से शाकम्भरी देवी दर्शन को पहुंचने वाले ऐसे सभी श्रद्धालुओं को अपनी कोविड रिपोर्ट दिखाना आवश्यक होगा जो जिले से बाहर आए होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो