scriptपुलिस टीम पर हमला कर फाड़ी दारोगा की वर्दी, मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स | attack on police team, when went to arrest accused in saharanpur | Patrika News

पुलिस टीम पर हमला कर फाड़ी दारोगा की वर्दी, मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

locationसहारनपुरPublished: Aug 22, 2019 01:38:54 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

सहारनपुर में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला
दारोगा की फाड़ी वर्दी, सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश
पुलिस ने लगाया ग्रामीणों पर आरोपी को भगाने का आरोप

police.jpg demo pic
सहारनपुर। हाल ही में सहारनपुर में पत्रकार की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इस बार पुलिस टीम पर ही हमाला का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक देवबंद इलाके में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के साथ हाथा-पाई भी की गई। इस दौरान एक दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी और सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया और आरोपी को भगा ले गए। वहीं बवाल की खबर मिलते ही मौके पर अधकारी भी पुलिस फोर्स के सथ पहुंच गए। इस दौरान कई लोगों पर संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक देवबंद थाना क्षेत्र के गांव राज्जुपुर में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी कलीम पर घर में घुसकर मारपीट किए जाने का आरोप है। इसी के तहत एसएसआई ज्ञानेंद्र सिरोही अपनी पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार करने राज्जुपुर गांव गए थे।लेकिन जैसे ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके ले कर जा रही थी। तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक काफी संख्या में लोग वहां वहां पहुंचे और कलीम को ले जाने का विरोध करने लगे और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने लगे। लोग हाथापाई पर उतर आए। जिसके चलते एक दरोगा की वर्दी फट गई। इस दौरान लोग आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले गए।आनन-फानन में उन्होंने आरोपी को छुड़ा लिया और पुलिस के साथ मारपीट की। तभी पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी।
जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। इस मामले में एसएसआई ज्ञानेंद्र सिरोही की ओर से 16 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गिरफ्तार करने आई पुलिस लोगों से अभद्र शब्दों के प्रयोग कर रही थी। लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपी तभी वहां से भाग निकला। इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि कलीम का चचेरा भाई लापता हैं, जिसको कलीम और उसके परिवार वाले खोज रहे हैं। लेकिन पुलिस अचानक आई और कलीम को ले जाने लगी और स्थानीय लोगों को धमकी देने लगी। ग्राणीणों ने पुलिस पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो