script

बड़ी खबरः शामली में पुलिस पिकेट पर हमला कर सरकारी राइफल लूटने वाले बदमाशाें का सामने आया आतंकी कनेक्शन !

locationसहारनपुरPublished: Oct 15, 2018 12:48:33 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

शामली में पुलिस पिकेट पर हमला कर सरकारी राइफल लूटने वाले गिराेह के आतंकी कनेक्शन भी सामने आ रहे हैं पुलिस अब इसकी भी जांच कर रही है।

saharanpur news

shamli police

सहारनपुर।

यह खबर आपके राैंगटे खड़े कर देगी। 2 अक्टूबर काे शामली के चाैसान में पुलिस पिकेट पर हमला कर सरकारी इंसास राइफल लूट लेने वाले गिराेह का आतंकी कनेश्कन सामने आया है। साेमवार तड़के इस गिराेह से पुलिस का एक बार फिर से सामना हाे गया था। इस दाैरान हुई मुठभेड़ में दाेनाें आेर से गाेलियां चली आैर इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशाें काे ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कुल तीन अभियुक्ताें में से दाे काे गाेली लगी है जबकि तीसरे ने मुठभेड़ के दैरान ही खुद काे घिरता हुए देखकर आत्मसमर्पण कर दिया था। मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी का शामली में उपचार चल रहा है। पकड़े गए तीन बदमाशाें का चाैथा साथी जाे इस गिराेह का सरगना बताया जा रहा वह मुठभेड़ के दाैरान भागने में कामयाब हाे गया। पुलिस अब इसकी तलाश में जुट गई है। फरार सरगना के पकड़े गए गुर्गाें से जब पुलिस ने पूछताछ की ताे उसका नाम सामने आया। नाम सामने आने पर जब पुलिस ने इसकी छानबीन शुरु की ताे जाे तथ्य सामने आए उन्हे देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस सूत्राें के मुताबिक फरार अभियुक्त पंजाब का रहने वाला है आैर इसके फेसबएकाउंड का जुड़ाव आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन से मिला है। यह देखकर पुलिस टीम हैरान रह गई। जब इस गिराेह के फरार अभियुक्त के फेसबुक एकाउंट की पड़ताल की गई ताे पता चला कि इस फेसबुक आईडी से खालिस्तान जिंदाबाद जैसे नाराें वाला वीडियाे शेयर आैर लाइक किया गया है। इससे साफ हाे गया है कि इस गिराेह का खालिस्तान आतंकी संगठन से नाता हाे सकता है। शामली पुलिस अफसराें के मुताबिक एडीजी प्रशांत कुमार दाे बजे शामली रहेंगे आैर इस पूरे मामले काे लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। अब देखना यह है कि दाे बजे हाेने वाली इस प्रेस कॉफ्रेंस में आैर क्या-क्या खुलासे हाेने वाले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो