घटना देर रात की है। भाकला गांव में धार्मिक स्थल पर पहुंचे कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। आधी रात को जब इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ ही देर में भीम आर्मी कार्यकर्ता भी पहुंच गए। सूचना पर एसडीएम संगीता राघव भी गांव पहुंच गई और गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की। ग्रामीणों में काफी गुस्सा था और उन्होंने साफ कह दिया कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक हंगामा चलता रहेगा। इस पर एसडीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जिन भी लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार से दूसरी प्रतिमा लाकर धार्मिक स्थल पर प्रशासन की ओर से स्थापित कराई जाएगी। इस पर भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित राजपूत ने सहमति देते हुए हंगामा खत्म कराया और फिर पुलिस को घटना की तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस घटना से क्षुब्ध महिलाओं ने भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रात में ही महिलाएं भी धार्मिक स्थल पर इकट्ठा हो गई थी और बच्चे भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए थे। महिलाओं ने साफ कह दिया है कि जब तक नई प्रतिमा स्थापित नहीं हो जाती तब तक सभी गांव की महिलाएं भी धार्मिक स्थल पर ही बैठे रहेंगी।