भीम आर्मी यूपी में करेगी धुआंधार 3 बड़ी रैलियां, तारीख जल्द होगी घोषित, तैयारियां तेज
सहारनपुरPublished: Sep 22, 2023 08:36:56 pm
Bhim Army Chief: यूपी में भीम आर्मी कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर तीन बड़ी सभाओं को आयोजित करेगी। सहारनपुर जिले के घडखौली गांव के रहने वाले चंद्रशेखर आजाद ने दलितों के बीच स्थिति मजबूत करने के लिए दलित आइकन बीआर अंबेडकर और बसपा संस्थापक कांशीराम के सहारे तीन बड़ी सभाओं को आयोजित करेंगे।
Bhim Army Railly: यूपी में भीम आर्मी कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर तीन बड़ी सभाओं को आयोजित करेगी। सहारनपुर जिले के घडखौली गांव के रहने वाले चंद्रशेखर आजाद ने दलितों के बीच स्थिति मजबूत करने के लिए दलित आइकन बीआर अंबेडकर और बसपा संस्थापक कांशीराम के सहारे तीन बड़ी सभाओं को आयोजित करेंगे।