scriptबसपा सुप्रीमाे मायावती ने दिया भीम आर्मी काे तगड़ा झटका, कह दी ये बड़ी बात | Big statement of bsp chief mayawati about Bhim Army | Patrika News

बसपा सुप्रीमाे मायावती ने दिया भीम आर्मी काे तगड़ा झटका, कह दी ये बड़ी बात

locationसहारनपुरPublished: Nov 25, 2018 01:30:26 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भीम आर्मी को बताया दलित विरोधी तत्वों संगठन कहा दलिताें काे उंची जातियाें के खिलाफ भड़काने का काम कर रही भीम आर्मी

सहारनपुर।

बसपा को अपनी पार्टी और बसपा सुप्रीमो मायावती को बुआ जी बताने वाले भीम आर्मी के पदाधिकारियों को बसपा सुप्रीमो ने तगड़ा झटका दिया है। हाल ही में मायावती ने दिए एक बयान में कहा है कि कुछ दलित विरोधी तत्व उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। मायावती ने यह भी कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में उनकी हत्या कराने की साजिश रची गई थी। भीम आर्मी का नाम लेते हुए मायावती ने कहा कि कुछ संगठन दलितों को बहकानें की कोशिश कर रहे हैं। गांव-गांव जाकर यह संगठन कहते हैं कि अगला पीएमजी ”बहन जी” होंगी लेकिन वास्तव में यह संगठन दलितों को बहला-फुसलाकर बसपा के विरोध में काम कर रहे हैं। एक तरह से बसपा सुप्रीमाें ने दलित समाज काे भीम आर्मी जैसे संगठन से चेताया है। मायावती ने यह भी कहा है कि यह संगठन दलित समाज और दलित समर्थकों के बीच जाकर उनसे चंदा पैसा इकट्ठा कर रहे हैं और पूरे समाज को भ्रमित किया जा रहा है।
मायावती ने यह भी लगाए आरोप
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह भी आरोप लगाए हैं कि भीम आर्मी जैसे संगठन दलित समाज के बीच जाकर उन्हे भड़काते हैं आैर दलित समाज को भड़काकर दलित और ऊंची जाति लोगों के बीच खाई खाेदने की काेशिश कर रहै हैं। बसपा किसी एक समाज की पार्टी नहीं है सभी समाज की पार्टी है। मायावती ने यह भी कहा कि जब वह सहारनपुर के शब्बीरपुर में पहुंची थी तो उनकी हत्या करने की साजिश रची गई थी लेकिन उनकी सजगता से हत्या की योजना असफल हो गई थी। मायावती ने खुलासा किया कि मैंने संसद की राज्यसभा सदस्य पद से इसलिए इस्तीफा दिया था क्योंकि मुझे संसद में इस मामले को उठाने की अनुमति नहीं दी गई थी साफ तौर पर कहें तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीधे तौर पर भीम आर्मी को झटका दिया है। भीम अभी तक बसपा समर्थित होने की बात कर रही थी और चंद्रशेखर उर्फ रावण ने जेल से रिहा होते ही भी यह कहा था कि हम गैर राजनीतिक संगठन है बावजूद इसके हम भाजपा को हराने के लिए बसपा का साथ देंगे। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने बसपा सुप्रीमो मायावती को बुआ जी कहा था लेकिन अगले दिन ही मायावती का यह बयान भी आ गया था कि मैं किसी की बुआ जी नहीं हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो