गंगोह के मोहल्ला सैयदान में रहने वाले फरीद,अलाउद्दीन, गुलबहार ,जाहिद, अजीम आदि ने बताया कि ईद वाले दिन उन्हें पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हुआ। इसकी वजह यह रही कि टंकियों में पानी के साथ खून आ रहा था। मोहल्ले के लोगों ने सभासद दानिश कुरेशी और नीरज अग्रवाल को भी घटना से अवगत कराया और टंकियों में हुए लीकेज की जांच कराए जाने की मांग की। इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब इसकी शिकायत नगर पालिका अधिकारियों से की गई तो उन्होंने कहा कि अभी टीमें कुर्बानी के अवशेषों को हटाने में व्यस्त हैं। जब सारा अवशेष हट जाएंगे उसके बाद ही टंकियों की लीकेज को ठीक कराया जाएगा। इसके बाद मोहल्ले वासियों ने एसडीएम अजय कुमार को घटना की शिकायत की। बाद में आनन-फानन में नगरपालिका की टीम ने टंकियों का लीकेज ठीक कराया। तब जाकर लोगों को जलापूर्ति हो सकी।
यह भी पढ़ें
लालू प्रसाद यादव के लिए दर्शन करने पहुंचे तेज प्रताप, Yogi की पुलिस ने थाने में बिठाया
यह भी पढ़ें
Akbar Banjar Encounter case : असम उग्रवादी हमले में मारे गए कुख्यात गो तस्कर अकबर बंजारा गैंग की कमान इस युवक के हाथ
यह भी पढ़ें
Eid ul Azha : मेरठ में बकरे बचे भैंसें हुईं खूब कुर्बानी, जाने क्यों
यह भी पढ़ें