इस अनुमति के लेने के बाद ही आपको बूस्टर डोज लग जाएगी। दरअसल विदेश जाने वाले यात्रियों से बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। अभी तक बूस्टर डोज के लिए जो समय अवधि तय थी उससे खाकी परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। केवल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुमति लेनी होगी और बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। आपको बता दें कि अभी तक बूस्टर डोज के लिए केवल फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मी और बीमार लोगों के साथ-साथ बुजुर्गों को पात्र माना गया था। इन सभी को 9 माह बाद बूस्टर डोज लगवाए जाने का निर्णय हुआ था लेकिन अब अच्छी खबर है कि 90 दिन बाद ही बूस्टर डोज लग जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव मांगलिक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उन्हें वैक्सीनेशन की रियायत दी गई है। ऐसे लोगों को अब महज 90 दिन में बूस्टर डोज लग जाएगी। ऐसा होने से उन लोगों को खासा लाभ मिलेगा जिन्हे विदेश जाना है लेकिन उन्हे बूस्टर डोज नहीं लग पाएगी।