घटना सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के एक गांव की है। थाने पहुंचे पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को गांव का ही एक युवक काफी दिनों से बहला फुसला रहा था। उसे शादी करने का झांसा दे रहा था कि उसके साथ शादी करेगा। दोनों मिलते रहे और उसकी बेटी गर्भवती हो गई। जब इस बात का पता आरोपी युवक को चला तो उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसकी बेटी के साथ में गैंगरेप किया ताकि शादी ना करनी पड़े।
पिता की इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले रकीब व गुफरान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया है पुलिस का कहना है कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपों को भी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता के पिता का आरोप है कि युवक ने इस घटना काे अंजाम देने के बाद उसकी बेटी को धमकाया कि अगर किसी को भी घटना की जानकारी दी तो उसे जान मार देगा। इसके बाद लड़की काफी डरी हुई है।