scriptसहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने लाेकसभा संचालन समिति की मीटिंग में दिए ये निर्देश | Breaking Cm Uttar Pradash Yogi Aditynath Meeting is start | Patrika News

सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने लाेकसभा संचालन समिति की मीटिंग में दिए ये निर्देश

locationसहारनपुरPublished: Sep 30, 2018 09:16:41 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

लाेकसभा चुनाव 2019 की कैसे करने है तैयारी विस्तार से दी जानकारी बूथ स्तर पर समिति बनाने के भी दिए निर्देश

saharanpur news

cm meeting

सहारनपुर।

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11 बजे सहारनपुर पहुंचे आैर बिना किसी आैपचारिकता के उन्हाेंने लाेकसभा संचालन की मीटिंग शुरु कर दी। मीटिंग शुरू हाेने से पहले ही मीडियाकर्मियाें से बाहर जाने का आग्रह संचालन पदाधिकारियाें ने किया आैर पार्टी के भी केवल उन्हीे पदाधिकारियाें काे इस मीटिंग में रहने की अनुमति दी गई जिनके नाम पहले से तय किए जा चुके थे। सहारनपुर, कैराना, बिजनाैर आैर मुजफ्फरनगर लाेकसभा क्षेत्राें के चयनित पदाधिकारियाें आैर जनप्रतिनिधियाें काे ही इस मीटिंग में बुलाया गया है। यहां मुख्य रूप से मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने युवाआें काे जाेड़ने आैर उन लाेगाें तक जाने के निर्देश भाजपाईयाें काे दिए जिन्हे केंद्र आैर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद केंद्र या प्रदेश की किसी भी याेजना का लाभ मिला हाे।
यह भी पढ़ेंः बरसात से फसल नुकसान की सूचना देने के लिए जारी हुआ टाेल फ्री नंबर, इस नंबर देनी है सूचना

लाेकसभा चुनाव 2019 की तैयारियाें काे लेकर शुरु हुई इस मीटिंग में मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के अलावा संगठन महामंत्री अजय कुमार, सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी आैर क्षेत्रीय महामंत्री माेहित बेनिवाल काे मंच पर जगह मिली है। इस मीटिंग में चाराें लाेकसभा क्षेत्राें से लाेकसभा संचालन समिति में बनाए गए सदस्याें आैर पदाधिकारियाें काे बुलाया गया है। मीटिंग में मुख्य रूप से गन्ना मंत्री सुरेश राणा, मंत्री धर्म सिंह सैनी, सांसद डा. संजीव बालियान, सांसद राघव लखन पाल शर्मा, सांसद कुंवर भारतेंदु, राज्स सभा सांसद कांता कर्दम, प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी विजय बहादुर पाठक, हरवीर मलिक, रचना पाल समेत अन्य माैजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस युवक की करतूत, अब पुलिस काे है इसकी तलाश, आप भी देखिए वीडियाे

कड़ी सुरक्षा में चल रही मीटिंग

अंबाला राेड स्थित पीएनटी सेंटर के गाेल्डन जुबली हॉल में लाेकसभा संचालन समीति की मीटिंग कड़ी सुरक्षा में चल रही है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में आए सुरक्षाकर्मियाें काे इस मीटिंग हॉल के बाहर तैनात किया गया है। यूपी पुलिस के अफसर आैर जवान भी सुरक्षा में तैनात हैं। पीएनटी सेंटर में एंट्री के लिए दाे गेट बनाए गए हैं। गेट नंबर एक से वीवीआईपी एंट्री दी गई हैं जबकि अन्य काे गेट नंबर दाे से एंट्री दी गई है।
पीएनटी सेंटर में चल रही इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ अंबाला राेड स्थित जूरी रिसॉर्ट पहुंचेंगे। यहां भारतीय किसान माेर्चा से जुड़े किसानाें के अलावा क्षेत्र के के किसान पहले से माैजूद हैं। मुख्यंत्री के पहुंचने से पहले यहां पार्टी पदाधिकारी किसानाें काे देश आैर प्रदेश सरकार की उन याेजनाआें के बारे में जानकारी दे रहे हैं जाे किसान हित में शुरू की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो