अवैध निर्माण और फर्जी कागजात से कब्जा करने के हैं आरोप
सनी नागपाल पर आरोप है कि उसने फर्जी कागजात से अवैध कब्जा किया और फिर अवैध निर्माण भी कर लिया। पुलिस के अनुसार शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले नितिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि जनता रोड पर उसकी जमीन है। उसकी जमीन के बराबर में नुमाइश कैंप के रहने वाले सन्नी नागपाल की भी जमीन है। आरोपों के अनुसार सन्नी नागपाल और उसके साथियों ने मिलकर नितिन अग्रवाल की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और कब्जा करने की कोशिश की। जब नितिन अग्रवाल ने 24 मार्च 2022 को जमीन की जांच कराई तो सन्नी नागपाल के कागजात फर्जी पाए गए। आरोप यह भी हैं कि जब इस जमीन की नपाई के लिए तहसीलदार की टीम गई तो सनी नागपाल ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर उस पर हमला भी कर दिया।
सनी नागपाल पर आरोप है कि उसने फर्जी कागजात से अवैध कब्जा किया और फिर अवैध निर्माण भी कर लिया। पुलिस के अनुसार शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले नितिन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि जनता रोड पर उसकी जमीन है। उसकी जमीन के बराबर में नुमाइश कैंप के रहने वाले सन्नी नागपाल की भी जमीन है। आरोपों के अनुसार सन्नी नागपाल और उसके साथियों ने मिलकर नितिन अग्रवाल की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और कब्जा करने की कोशिश की। जब नितिन अग्रवाल ने 24 मार्च 2022 को जमीन की जांच कराई तो सन्नी नागपाल के कागजात फर्जी पाए गए। आरोप यह भी हैं कि जब इस जमीन की नपाई के लिए तहसीलदार की टीम गई तो सनी नागपाल ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर उस पर हमला भी कर दिया।
इस घटना के बाद सुर्खियों में आया सनी नागपाल
पुलिस के अनुसार सनी नागपाल एक के बाद एक अवैध जमीने कब्जा रहा था लेकिन किसी की नजर उस पर नहीं थी। फिर 25 अप्रैल को एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद सन्नी सुर्खियों में आ गया। 25 अप्रैल 2022 की रात को करीब तीन बजे सन्नी नागपाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी और फिर जमकर हंगामा किया। पुलिस के साथ गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की कर दी। इस घटना के बाद से सन्नी नागपाल के काले चिट्ठे खुलने लगे और पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के ही अनुसार सन्नी नागपाल का पुराना भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वर्ष 2010 में सन्नी नागपाल पर एक एक डॉक्टर से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगने का भी आरोप है। अब पुलिस ने इसके जनता रोड स्थित फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का कहना है कि सनी नागपाल के सभी मामले निकाले जा रहे हैं उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।