scriptBy Election: इस सीट पर अभी तक प्रत्याशी घाेषित नहीं, आदर्श आचार संहिता लागू, जानिए कब हाेंगे चुनाव | By Election: Nomination will start from Monday 23 september 2019 | Patrika News

By Election: इस सीट पर अभी तक प्रत्याशी घाेषित नहीं, आदर्श आचार संहिता लागू, जानिए कब हाेंगे चुनाव

locationसहारनपुरPublished: Sep 21, 2019 05:02:15 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

साेमवार से शुरु हाेगी नामांकन प्रक्रिया
शनिवार आज से लागू हुई आदर्श आचार संहिता
जानिए कब हाेंगे नामांकन काैन-काैन हैं प्रत्याशी

There will be no petition to date, EVM data clearer

There will be no petition to date, EVM data clearer

सहारनपुर। उप चुनाव काे लेकर चुनाव आयाेग ने बड़ी घाेषणा कर दी है। शनिवार दाेपहर से आदर्श आचार संहिता लागू हाे गई है। अब साेमवार से गंगाेह विधानसभा पर हाेने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हाेगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर तैयारियां भी तेज हाे गई हैं।
चुनाव आयाेग (Election Commission of India) की ओर से शनिवार काे उत्तर प्रदेश की 11 विधान सभा सीटाें पर हाेने वाले उप चुनाव की घाेषणा कर दी है। इनमें रामपुर सदर, मानिकपुर (चित्रकूट), बलहा (बहराइच), जैदपुर (बाराबंकी), टूंडला (अलीगढ़), प्रतापगढ़ सदर, लखनऊ कैंट, गोविंदनगर (कानपुर), इगलास (हाथरस), जलालपुर (अंबेडकरनगर) और घोसी सीटें शामिल हैं। गंगोह सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का भी एलान कर दिया गया है।
सहारनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी आलाेक कुमार ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है। आनन-फानन में अधिकारियाें की बैठक बुला ली गई है। साेमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हाेगी इसके लिए कसरत शुरु हाे गई हैं। दरअसल गंगाेह विधान सभा सीट हाल ही में संपन्न हुए लाेकसभा चुनाव में गंगाेह सीट खाली हाे गई थी। गंगाेह से विधायक प्रदीप चाैधरी कैराना के सांसद चुन लिए गए थे।
इस सीट पर अभी तक भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम तक की घाेषणा नहीं की है। कांग्रेस ने इस सीट पर इमरान मसूद के भाई नाेमान मसूद काे चुनाव मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष रुद्रसैन के भाई इंद्रसैन काे मैदान में उतारा है और बसपा ने चाैधरी इरशाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर विश्वास जताया है। भाजपा की ओर से अभी तक किसी भी प्रत्याशी की घाेषणा नहीं की गई है।
जानिए कब हाेंगे चुनाव

23 सितंबर साेमवार से नामांकन शुरु हाेंगे

30 सितंबर तक नामंकन दाखिल कर सकेंगे

01 अक्टूबर काे प्रपत्रों की चेकिंग की जाएगी

13 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे
21 अक्टूबर काे चुनाव हाेंगे

24 अक्टूबर काे काउंटिंग हाेगी

27 अक्टूबर काे नतीजे घाेषित हाे जाएंगे

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो