scriptVoting के दौरान मतदान केंद्र पर ऐसा काम कर रही थी तीन महिला BLO, पुलिस ने देखते ही कर लिया गिरफ्तार | by election police arrested 3 woman blo from voting booth in rampur | Patrika News

Voting के दौरान मतदान केंद्र पर ऐसा काम कर रही थी तीन महिला BLO, पुलिस ने देखते ही कर लिया गिरफ्तार

locationसहारनपुरPublished: Oct 21, 2019 04:22:05 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights

उपचुनाव के दौरान रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहा था मतदान
मतदान केंद्र पर मौजूद थी तीनों महिला बीएलओ
20 एजेंटों को हिरासत में लेकर कर रहे पूछताछ

blo.jpg

रामपुर। विधानसभा उपचुनाव (By Election) के दौरान मतदाता केंद्र पर बैठी तीन महिला (BLO) बीएलओ ड्यूटी के दौरान ऐसा काम करती मिली। जिसका पता लगते ही पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया। तीनों महिला बीएलओ रामपुर विधानसभा क्षेत्र में (Voting) वोटिंग के दौरान हादी जूनियर हाई स्कूल में बने (Voting Booth) मतदान केंद्र पर बैठकर ड्यूटी दे रही थी।

जानकारी के अनुसार आरोप है कि मतदान केंद्र पर बैठी तीनों महिला बीएलओ वोट (Vote) डालने आने वाले लोगों को कच्ची पर्ची (SLIP) बांट रही थी। जो पार्टी प्रत्याशी द्वारा दी जाती हैं। तीनों बीएलओ को ऐसी पर्ची देते देख उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसका पता लगते ही जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह खुद शहर कोतवाली में तीनों महिलाओं से पूछताछ करने के लिए कोतवाली जा पहुंचे।

कमलेश हत्याकांड: मायावती की मूर्ति तोड़ने वाले इस हिंदू नेता को मिली जान से मारने की धमकी

मतदान केंद्र से 20 एजेंटों को हिरासत में लिया

वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्र से 20 मतदान एजेंटों को भी हिरासत में लिए गया है। ये ऐसे एजेंट है जो आजाद उम्मीदवार जावेद के द्वारा बनाए गये, लेकिन पूछताछ करने पर पता लगा कि उनका जावेद से कोई लेना देना ही नहीं है। जांच में पता चला कि यह सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

तीन बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

वहीं डीएम ने बताया कि मतदान शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है। शुरूआत में तीन बीबीपैट के खराब होने की जानकारी मिली थी। जिन्हें तुरंत बदलवा दिया गया था। शाम 3 बजे तक 30.70 फ़ीसदी मतदान हो चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो