चिलकाना थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी के रहने निवासी सुनील सैनी मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में काम करता था। परिजनों ने बताया कि 26 जनवरी की दोपहर को करीब 12 बजे वह बाइक से सहारनपुर आया था। दोपहर को अपना काम खत्म करके वापस चिलकाना लौट रहा था। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव धतौली के पास पीछे से आए कार सवार युवकों ने उसकी बाइक को रोक लिया। आरोपों के अनुसार पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी। सिर और सीने में गंभीर चोटें आने से युवक बेहोश हो गया। इसके बाद हमलावरों से उसे सड़क किनारे एक गड्ढे में फेंक दिया। गड्ढे में पानी भरा होने के कारण सुधीर सैनी डूब गया।
आसपास के लोगों ने पुलिस को इस पूरी घटना की खबर दी कुछ देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची लेकिन तब तक अशोक सैनी की मौत हो चुकी थी। एसपी सिटी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि परिवार वालों की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडियाकर्मी की हत्या कर दी जाने की घटना प्रकाश में आने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस पूरी वारदात का संज्ञान लिया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।