बाल सरंक्षण आयोग ने दारुल उलूम से पूछे सवाल, दस दिन में देने होंगे जवाब
सहारनपुरPublished: Oct 22, 2023 04:55:22 pm
बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से देवबंद दारुल उलूम सवालों के घेरे में है। बाल सरंक्षण आयोग ने दारुल उलूम से सवाल किए हैं। इसके लिए दारुल उलूम को दस दिन का समय दिया गया है।


प्रतीकात्मक फोटो
दशकों पुरानी पुस्तक बहीश्ती जेवर को लेकर दारुल उलूम एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग ( NCPCR ) ने प्रशासन के माध्यम से दारुल उलूम से फिर नए सवाल किए हैं। तीन माह पहले भी एनसीपीसीआर ने कुछ सवाल दारुल उलूम से पूछे थे। सूत्रों की माने तो प्रशासन ने दारुल उलूम को दस दिन के भीतर नए सवालों के जवाब देने के लिए कहा है। यह बात अलग है कि इस मामले की अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं है।