scriptCM Yogi Adityanath gave 145 crore development works in saharapur | CM Yogi ने दिया ट्रिपल इंजन वाली सरकार का नारा, जानिए इसका मतलब | Patrika News

CM Yogi ने दिया ट्रिपल इंजन वाली सरकार का नारा, जानिए इसका मतलब

locationसहारनपुरPublished: Nov 20, 2022 06:58:02 pm

Submitted by:

Shivmani Tyagi

सहारनपुर ( saharanpur ) में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) ने 145 करोड़ रुपये की विकास वाली योजनाओं का लोकार्पण किया। बोले कि यूपी सरकार विकास में भेदभाव नहीं करती। यूपी को दंगा मुक्त और अपराध मुक्त प्रदेश बताते हुए उन्होंने जनता से प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार को अब ट्रिपल इंजन वाली सरकार में बदलने का आह्वान किया।

cm_yogi_in_saharanpur.jpg
सहारनपुर में निकाय प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ
ऐसे समझाया ट्रिपल इंजन वाली सरकार का अर्थ

निकाय चुनाव से ठीक से पहले सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन सम्मेलन के मंच से यूपी में अब ट्रिपल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभी तक यूपी में डबल इंजन वाली सरकार है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसे डबल इंजन वाली सरकार कहा जाता है। इस सरकार ने दोगुनी रफ्तार से यूपी में विकास किया है। अब निकाय चुनाव में भी यदि जनता भाजपा प्रतिनिधियों काे चुनती है तो यह ट्रिपल इंजन वाली सरकार बन जाएगी। केंद्र और प्रदेश के साथ-साथ निगम और निकायों में भी जब भाजपा के ही जनप्रतिनिधि चुनकर आएंगे ताे विकास दोगुनी नहीं बल्कि तीनगुना गति से आगे बढ़ेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.