UP Budget 2020 : कांग्रेस लीडर इमरान मसूद ने बजट काे बताया कागजी
Highlights
- इमरान मसूद ने कहा जैसा केंद्र का बजट था ऐसा ही अब यूपी का बजट है
- बजट काे बताया जनता के लिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा बजट

सहारनपुर। UP Budget 2020 की कांग्रेस लीडर इमरान मसूद ( congress leader imran masood ) ने मुखालफत की है। पत्रिका से बातचीत में इमरान मसूद ( Imran Masood statement ) ने कहा कि, जैसा देश का बजट था ऐसा ही बजट अब उत्तर प्रदेश का बजट है।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में बंदर के मुंह में बांध दी किसी ने रस्सी, अब पानी के लिए भी नहीं खुल रहा मुंह
विशेष रूप से भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये सिर्फ कागजी बात करते हैं। गन्ना भुगतान की बात बजट में की गई है लेकिन सहारनपुर में अभी तक गन्ना भुगतान नहीं हुआ है। किसान परेशान हैं पुलिस महकमे को अपग्रेड करने की बात की जा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में अपराध ग्राफ ही अपग्रेड हो रहा है।
अपराध आसमान को छू रहा है और आम आदमी के लिए रोजगार नहीं है। ऐसे में जो बजट पेश किया है वह बिल्कुल ऐसा ही बजट है जैसा केंद्र सरकार का बजट था जिसमें धरातल पर काेई बात हाेती नहीं दिख रही। इमरान मसूद ने कहा कि, बजट में सिर्फ मुंगेरी लाल के हसीन सपनों जैसा है। सिर्फ वादे हैं और यह सब कागज की बातें हैं।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में खनन सामग्री से लदे डंपर और बस की आमने-सामने की टक्कर, रोडवेज बस चालक समेत दो की मौत
अब पाइए अपने शहर ( Saharanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज