12300 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर एलिवेटेड रोड बनाए जाने का काम शुरू
सहारनपुरPublished: Dec 11, 2022 07:04:14 am
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के लिए सहारनपुर के गणेशपुर से उत्तराखंड के डाट काली मंदिर तक एलिवेटेड रोड बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। 1400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एलिवेटेड रोड के लिए पिलर्स की कनेक्टिविटी की जा रही है।


गणेशपुर से डाट काली मंदिर के बीच कुछ ऐसा होगा एलिवेटेड रोज का नजारा
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के लिए सहारनपुर में काम शुरू हो गया है। यह केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस एक्सप्रेस-वे की खास बात ये है कि इसमें सहारनपुर से देहरादून के बीच 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड है। यानी सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे के गांव गणेशपुर से देहरादून में स्थित डाट काली मंदिर तक पिलर्स पर रोड बनेगी। यह 12 किलोमीटर की रोड पहाड़ी क्षेत्र के ऊपर से निकलेगी और इस रोड से प्रकृति के नजारों के साथ-साथ जंगलों में विचरण करते वन्य जीवों को भी देखा जा सकेगा।