दरअसल पावर कॉरपोरेशन का ग्राहकों पर काफी बकाया है। इस बकाए को जमा कराने के लिए अब पावर कॉरपोरेशन ने क़िस्त योजना लागू की है। उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए अप्रैल माह से सहारनपुर में भी यह सुविधा शुरू होने जा रही है। इस सुविधा के तहत उपभोक्ता अपने बिल का किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए पहले उन्हें एसडीओ और अधिशासी अभियंता के चक्कर लगाने पड़ते थे। उनकी संस्तुति के बाद ही उपभोक्ता किस्तों में बिल जमा कर पाते थे। इससे उन्हें काफी परेशानी होती थी और बिल भी जमा नहीं हो पाता था।
अब पावर कॉरपोरेशन ने यह अधिकार उपभोक्ताओं को ही दे दिया है। अब उपभोक्ता खुद अपनी सुविधा अनुसार अपनी जेब के अनुसार कुल बिल का आधा या उससे कम भुगतान कर सकेंगे और महीने में बिल का भुगतान किस्तों में कर सकेंगे। अधीक्षण अभियंता पावर कॉर्पोरेशन संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं उन्हें ऑनलाइन बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी। इस योजना को तीन महीने के लिए शुरू किया गया है।
अगर उपभोक्ता और पावर कॉरपोरेशन के बीच तालमेल बनता है तो फिर इसे आगे स्थाई कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता ऑनलाइन बिल भुगतान करने के लिए यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर जाएंगे। इस पर अपना विवरण दर्ज करेंगे। इसके बाद भुगतान का विकल्प आने पर उपभोक्ता बिल की रकम के रूप में निर्धारित कर लेंगे। जितनी राशि का भुगतान कर सकते हैं उतनी राशि का भुगतान कर लेंगे। बाकी बिल अगले बिल में जुड़ कर आ जाएगा। नया बिल आने पर उपभोक्ता एक बार फिर से क़िस्त बनाकर अपने बिल का भुगतान कर सकेंगे।