scriptCorona Effect दस महीनों से अपने घर वालों को नहीं देख पाए जेल के बंदी | Corona Effect could not see his housemates for ten months | Patrika News

Corona Effect दस महीनों से अपने घर वालों को नहीं देख पाए जेल के बंदी

locationसहारनपुरPublished: Dec 08, 2020 10:28:09 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

मार्च माह से जिला जेलों में बंद है मुलाकात
छह दिन में एक बार फोन कॉल की सुविधा

saharanpur_1.jpg

jail

सहारनपुर. कोरोना वायरस ( Corona virus ) के खतरे को देखते हुए किए गए लॉक डाउन ( Lock down ) के बाद से जेल में बंद बंदी अपने परिजनों का चेहरा तक नहीं देख पाए हैं। वेस्ट की जेलों में पिछले करीब दस महीने से मुलाकात बंद हैं। ऐसे में बंदी अपने परिजनों से नहीं मिल पा रहे हैं
यह भी पढ़ें

मेरठ-सहारनपुर हाइवे पर काेहरे में भिड़े आधा दर्जन वाहन, एक की माैत कई घायल

कुछ जिलों में जेल प्रशासन की ओर से फोन पर बात कराए जाने की सुविधा शुरू की गई थी लेकिन इसका लाभ भी चुनिंदा बंदियों को ही मिल रहा है। इस बारे में जब सहारनपुर जेल प्रशासन से बात की गई तो वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा ने बताया कि 20 मार्च को बंदियों की मुलाकात बंद कर दी गई थी। इसके बाद फोन की व्यवस्था की गई है और फोन पर बंदियों के परिजनों से उनकी बात कराई जाती है। इस तरह जेल में छह दिन में एक बंदी का एक बार नंबर आता है और उसे फोन पर परिजनों से बात करने की मोहलत दी जाती है। यह पूरी व्यवस्था जेल प्रशासन की ओर से की जाती है हालांकि जेल सूत्रों का कहना है कि इस व्यवस्था का लाभ चुनिंदा बंदियों को ही मिल पाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो