scriptपांच साल के लिए ली गई शपथ को 5 मिनट भी याद नहीं रख सके पार्षद, देखें VIDEO | Counsellors of Saharanpur Municipal forget oath with in five minutes | Patrika News
सहारनपुर

पांच साल के लिए ली गई शपथ को 5 मिनट भी याद नहीं रख सके पार्षद, देखें VIDEO

शपथ लेते ही प्रतिज्ञा भूल गए पार्षद

सहारनपुरDec 12, 2017 / 07:52 pm

Iftekhar

saharanpur

सहारनपुर. शिवमणि त्यागी. सहारनपुर नगर निगम की पहली सरकार ने मंगलवार को शहर के बीचोबीच गांधी पार्क के विशाल मैदान में शपथ ली। लेकिन, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जो शपथ अगले 5 वर्षों के कार्यकाल के लिए पार्षदों ने ली है, उसको वह 5 मिनट में ही भूल गए। शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होते ही पत्रिका संवाददाता ने पार्षदों से बात की और उनसे पूछा कि जो शपथ उन्होंने ली है, उसको एक बार दोहराएंगे ? यकीन मानिए की अधिकांश पार्षद यह नहीं बता पाए कि उन्होंने इस कार्यक्रम में क्या शपथ ली है।

 

एक पार्षद ऐसे भी मिले, जिन्हें यह भी नहीं पता था कि उन्हें यह शपथ सहारनपुर के पहले मेयर संजीव वालिया ने दिलाई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शपथ चेयरमैन ने दिलवाई है। गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के संपन्न होते ही जब पार्षदों से बात की गई और उनसे पूछा कि उन्होंने क्या शपथ ली है, तो इस दौरान पार्षद इधर-उधर देखने लगे और वह कागज तलाशने लगे, जिसे पढ़कर उन्होंने शपथ ली थी। इस दौरान कुछ पार्षद ऐसे भी थे, जिन्होंने ईमानदारी से कहा कि, शपथ लिखी हुई थी, उसे पढ़ लिया था अब उन्हें याद नहीं है। बावजूद इसके हमने पार्षदों से कहा कि जितना भी उनको याद हो उतना ही बोल दें, तो उन्होंने इस तरह से अपनी बात कही।

वार्ड 28 की पार्षद
(भारत के संविधान से…… प्रतिनिधि…. सच्ची निष्ठा रखेंगे, सबका साथ और सबका विकास करेंगे। इसके बाद वह कुछ नहीं बोल पाई।

वार्ड 44 से पार्षद मोहम्मद तहजीब खान
(मैंने शपथ ली है कि मैं लोगों का साथ दूंगा सबको एक साथ लूंगा और एकता कायम करूंगा)
वार्ड 40 से एडवोकेट गौरव चौधरी
(मैं शपथ लेता हूं कि भारत की अखंडता पर खरा उतरूंगा और सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्य से पूर्ण कार्य करूंगा)

मोहल्ला लोहानी सराय से मोहम्मद आमिर
(यही कि मैं, जो भी मेरा दायित्व है, उसे सत्य निष्ठा से पूरा करूंगा)
सेक्टर 52 से मेहराज बानो
(भारत के संविधान के लिए सब का साथ देंगे और सबका विकास करेंगे)

वार्ड 49 से जमा प्रवीण
(अपने देश से सत्य निष्ठा रखूंगीं अपने देशवासियों का साथ दूंगी और विकास का कार्य करूंगी)
वार्ड 36 से साहिना परवीन
(ईमानदारी से विकास कार्य से विकास कार्य कराऊंगी)

वार्ड 56 से हाजी सईद अहमद
(ईमानदारी से काम कराएंगे जो भी लिखा हुआ था वहीं पढ़ा है,… यही के अपने…. उससे भेद भाव के बिना काम करेंगे)
वार्ड 46 से ज्योति अग्रवाल
(हमें निष्ठावान कार्य करना है, हमे जो शपथ दिलाई गई उसपे खरा उतरना है, सबको साथ में लेकर चलना है)

वार्ड 65 से मोहम्मद शाहिद
(शपथ… तो.. बाकी तो उसमें लिखा हुआ है, मैं डिटेल में नहीं बता सकता, लेकिन यही है कि संविधान के दायरे में ही काम करूंगा उसे बाहर कोई काम नहीं करूंगा)
वार्ड 57 से फजलुर्रहमान
(शपथ क्या ली वह तो अच्छी तरह याद नहीं है लेकिन इतना याद है कि मैं सत्य निष्ठा से ईश्वर को जान कर यह शपथ लेता हूं कि मैं जो भी करुंगा सही करूंगा और किसी गलत कार्य में लिप्त नहीं रहूंगा)

क्या बोले मेयर
जब हमने सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया से पूछा कि आज उन्होंने पार्षदों को क्या शपथ दिलाई तो मेयर बोले कि
(कर्तव्यनिष्ठा और संविधान का अनुसरण करते हुए सहारनपुर के विकास में आप लोग सब लगे हैं, मैं भी उसी कार्य में लगा हूं, पूर्ण रूप से संविधान का पालन करते हुए सहारनपुर नगर निगम को चलाया जाएगा यही शपथ दिलाई गई है)

यह भी जानिए आखिर क्या दिलाई गई शपथ
सहारनपुर नगर निगम की प्रथम सरकार ने गांधी पार्क के विशाल मैदान में शपथ ली, जिसमें यह शपथ दिलाई गई कि (मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता तथा अखंडता को बनाए रखूंगा और जिस पद को मैं ग्रहण कर रहा हूं, उस के कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक पालन करूंगा)

Home / Saharanpur / पांच साल के लिए ली गई शपथ को 5 मिनट भी याद नहीं रख सके पार्षद, देखें VIDEO

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो