Saharanpur: बंद नहीं होगा कोर्ट रोड पुल, ट्रैफिक पुलिस ने वापस लिया प्लान
सहारनपुरPublished: Oct 08, 2023 10:34:08 pm
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते होने वाले निर्माण कार्यों के लिए कोर्ट रोड ऑवर ब्रिज को बंद करने का आदेश वापस हो गया है। शहरवासियों की परेशानी को देखते हुए कोर्ट रोड पुल बंद नहीं होगा।


प्रतीकात्मक फोटो
सहारनपुरवासियों के लिए खबर है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत होने वाले सड़क निर्माण कार्यों के लिए सहारनपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कोर्ट रोड पुल को 30 अक्टूबर तक बंद करने का प्लान वापस ले लिया गया है। यानी अब आप पहले की तरह ही ऑफिस और बाजार जा सकेंगे। कोर्ट रोड पुल बंद नहीं होगा। यह निर्णय लोगों को पुल के बंद होने से होने वाली परेशानी को देखते हुए लिया गया है।