scriptदेवबंद में संदिग्ध हालाताें में गाय जली, पालक ने लगाया पड़ाेसी पर आराेप | Cow burn in saharanpur | Patrika News

देवबंद में संदिग्ध हालाताें में गाय जली, पालक ने लगाया पड़ाेसी पर आराेप

locationसहारनपुरPublished: Mar 10, 2019 04:21:59 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

देवबंद के फुलासगढ़ गांव की घटना
बकरियाें की जलने से माैत
पालक ने देवबंद काेतवाली में दी तहरीर

deoband

cow

देवबंद। फुलासगढ़ गांव में रविवार काे एक किसान की पशुशाला में संदिग्ध परिस्थितियाें में आग लग गई। इस आग की लपटाें की चपेट में आने से एक गाय बुरी तरह से झुलस गई जबकि दाे बकरियाें की माैत हाे गई। इन्हे बचाने के लिए प्रयास में पालक भी झुलस गया। इस घटना के बाद काेतवाली पहुंचे पालक ने राेते हुए पुलिस काे घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
लाेकसभा चुनाव: पीएम माेदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगी भीम आर्मी

कोतवाली देवबंद में घटना तहरीर लेकर पहुंचे पीडित इनाम पुत्र अहसान ने गांव के तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि, उसके पड़ाेसी मरगूब ने रात करीब आठ बजे अपने मकान की छत से पीडित के छप्पर पर कुछ तरल पदार्थ डालकर आग लगा दी। इससे छप्पर में आग लग गई आैर वहां बंधी एक गाय व दाे बकरियां बुरी तरह से जल गई। पीड़ित ने आग की लपटे देखकर शाेर मचाया ताे आस-पास के लाेग माैके पर पहुंच गए। इस तरह घंटाें की मशक्कत के बाद किसी तरह गांव गांव वालाें ने आग की लपटाें पर ताे काबू पा लिया लेकिन छप्पर में बंधी गाय व दाे बकरियां बुरी तरह से जल गई आैर इन तीनाें की माैत हाे गई। इरफान के अनुसार जब उसने गाय आैर बकरियाें काे बचाने का प्रयास किया ताे वह खुद भी इसकी चपेट में आ गया। पीडित इरफान ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। देवबंद काेतवाली प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो