देवबंद में संदिग्ध हालाताें में गाय जली, पालक ने लगाया पड़ाेसी पर आराेप
देवबंद के फुलासगढ़ गांव की घटना
बकरियाें की जलने से माैत
पालक ने देवबंद काेतवाली में दी तहरीर

देवबंद। फुलासगढ़ गांव में रविवार काे एक किसान की पशुशाला में संदिग्ध परिस्थितियाें में आग लग गई। इस आग की लपटाें की चपेट में आने से एक गाय बुरी तरह से झुलस गई जबकि दाे बकरियाें की माैत हाे गई। इन्हे बचाने के लिए प्रयास में पालक भी झुलस गया। इस घटना के बाद काेतवाली पहुंचे पालक ने राेते हुए पुलिस काे घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।
लाेकसभा चुनाव: पीएम माेदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेगी भीम आर्मी
कोतवाली देवबंद में घटना तहरीर लेकर पहुंचे पीडित इनाम पुत्र अहसान ने गांव के तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि, उसके पड़ाेसी मरगूब ने रात करीब आठ बजे अपने मकान की छत से पीडित के छप्पर पर कुछ तरल पदार्थ डालकर आग लगा दी। इससे छप्पर में आग लग गई आैर वहां बंधी एक गाय व दाे बकरियां बुरी तरह से जल गई। पीड़ित ने आग की लपटे देखकर शाेर मचाया ताे आस-पास के लाेग माैके पर पहुंच गए। इस तरह घंटाें की मशक्कत के बाद किसी तरह गांव गांव वालाें ने आग की लपटाें पर ताे काबू पा लिया लेकिन छप्पर में बंधी गाय व दाे बकरियां बुरी तरह से जल गई आैर इन तीनाें की माैत हाे गई। इरफान के अनुसार जब उसने गाय आैर बकरियाें काे बचाने का प्रयास किया ताे वह खुद भी इसकी चपेट में आ गया। पीडित इरफान ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। देवबंद काेतवाली प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Saharanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज