script

बिना नहाए स्कूल आने पर कक्षा पांच की बच्ची काे टीचर ने किया इतना टॉर्चर हाे गई बेहाेश, जानिए फिर क्या हुआ

locationसहारनपुरPublished: Sep 21, 2018 10:47:29 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

अस्पताल में उपचार के दाैरान हाेश में आई बच्ची ने बताई एेसी सच्चाई जिसे सुनकर अभिभावक भी रह गए सन्न

saharanpur news

studant

देवबंद।

नगर के एक स्कूल में पांचवीं कक्षा की बीमार छात्रा के साथ नहाकर स्कूल न आने को लेकर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। आराेपाें के मुताबिक बच्ची स्कूल नहाकर नहीं गई थी इसलिए उसके साथ मारपीट की गई जिससे बच्ची बेहाेश हाे गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। बच्ची के परिजनाें का यह भी आराेप है कि स्कूल ने बेटी के बेहाेश हाे जाने पर भी उसे प्राथमिक चिकित्सा मुहैया करना उचित नहीं समझा आैर परिजनाें काे सूचना दी। सूचना के बाद पहुंचे परिजनाें बच्ची काे अस्पताल लेकर पहुंचे।
जानिए क्या कहते हैं बच्ची के पिता

इस बच्ची के पिता का कहना है कि उनकी बेटी कई दिन से बुखार से पीडित थी। बुखार के कारण चिकित्सक ने बच्ची काे नहलाने से इंकार किया था इसलिए बिना नहाये ही स्कूल भेज दिया गया था। अब पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस काे तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी फहीम उस्मानी ने शुक्रवार को कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी आठ वर्षीय बेटी सारा उस्मानी और बेटा जिया उस्मानी मोहल्ला कायस्थवाड़़ा में स्थित एक स्कूल में पढ़ते हैं। बेटी पांचवीं कक्षा की छात्रा है जो पिछले कई दिनों से बुखार से पीडित चल रही है। फहीम के मुताबिक 19 तारीख को उसने दोनों बच्चों को स्कूल भेजा था। जहां स्कूल प्रिंसिपल और उसकी पत्नी ने बेटी के साथ मारपीट की, जिससे उनकी बेटी बेहोश हो गई। फोन आने पर वह स्कूल पहुंचा और बच्ची को उपचार के लिए मजनूवाला मार्ग स्थित एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। आरोप है कि बेटी ने होश में आने पर बताया कि पिछले काफी दिनों से उसके साथ मारपीट की जा रही थी, लेकिन डर की वजह से उसने कुछ नहीं बताया था। फहीम का आरोप यह भी है कि जब बेटी के साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर वह प्रिंसिपल के पास पहुंचा तो उल्टा उसे ही डराया गया आैर चेतावनी दी गई कि यदि मामले में आवाज उठाई ताे बच्ची काे स्कूल से निकाल देंगे। अब शुक्रवार को फहीम उस्मानी ने पुलिस काे घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जांच कराकर स्कूल के विरुद्ध करेंगे कार्रवाई: एबीएसए
खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात कुमार ने इस घटना की जानकारी नहीं हाेने की बात कहते हुए बताया कि, स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट किए जाना निंदनीय है। इस मामले की जानकारी उन्हें अभी तक नहीं मिली है। फिर भी वह मामले की जांच कराएंगे। यदि आरोपों में सच्चाई मिलती है तो स्कूल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डा. प्रभात कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो