Cyber Crime ना OTP मांगा ना Call की और निकाल लिए 17 लाख
सहारनपुरPublished: Dec 29, 2022 07:32:45 pm
उत्तर प्रदेश UP की प्रथम विधान सभा क्षेत्र बेहट के एक व्यापारी के बैंक खाते Bank Account से साइबर अपराधियों Cyber Criminal ने 17 लाख रुपये निकाल लिए। व्यापारी का कहना है कि उनसे कोई ओटीपी तक नहीं मांगा गया।


प्रतीकात्मक फोटो
Cyber Crime का एक नया मामला यूपी के सहारनपुर में सामने आया है। यहां एक व्यापारी के बैंक खाते से बिना ओटीपी OTP और बिना कॉल Call साइबर अपराधियों ने 17 लाख रुपये निकाल लिए। व्यापारी ने Cyber Crime Police Station में घटना की शिकायत की है। एक्सपर्ट की टीम ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।