scriptपिता ने माेबाइल फोन नहीं दिलवाया तो दारुल उलूम के छात्र ने खा लिया जहर | Darul Uloom student consumed poison if father did not get mobile phone | Patrika News

पिता ने माेबाइल फोन नहीं दिलवाया तो दारुल उलूम के छात्र ने खा लिया जहर

locationसहारनपुरPublished: Mar 30, 2020 07:17:56 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

Highlights

देवबंद में फारसी की पढ़ाई कर रहा है छात्र
पिता से मांग रहा था व्हाट्सएप वाला फाेन
पिता ने मना किया ताे खा लिया जहर

सुनवाई न होने पर परेशान हुआ युवक, पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, जहर खाकर किया सुसाइड

सुनवाई न होने पर परेशान हुआ युवक, पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, जहर खाकर किया सुसाइड

सहारनपुर/देवबद। पिता ने माेबाइल फाेन दिलाने से इंकार किया ताे देवबंद दारुल के एक कथित छात्र ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सही समय पर अस्पताल पहुंच जाने से छात्र की जान ताे बच गई लेकिन यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

गन्ने और सरसों की फसल के बीच किसान कर रहा था अफीम की खेती, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

मूल रूप से बिहार का रहने वाला 18 वर्षीय माेहम्मद यासिर पुत्र अब्दुल मजीद अपने परिवार के साथ देवबंद में रहता है। चाचा फुजैल के अनुसार यासिर देवबंद दारुल उलूम में फारसी का छात्र है। इसके चाचा भी देवबंद दारुल उलूम में ही कार्य करते हैं।
यह भी पढ़ें

फरमान: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यंग पुलिसकर्मी ही करेंगे फ्रंट लाइन पर ड्यूटी

साेमवार सुबह यासिर ने घर में रखी चूंहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर इसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने सहारनपुर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

Noida: Corona के बढ़े केस तो सीएम योगी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, डीएम ने मांगी छुट्टी



सहारनपुर में उपचार के बाद हालत में सुधार काे देखते हुए चिकित्सकों ने इसे छुट्टी दे दी। साेमवार शाम काे यासिर की हालत में सुधार था और वह अपने घर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें

गौतमबुद्ध नगर में Coronavirus का आंकड़ा पहुंचा 37, सीएम योगी ने अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास

इसके चाचा ने बाताया कि यासिर पिछले काफी दिनों से व्हाट्सएप वाला माेबाइल फाेन मांग रहा था जबकि इसके पिता ने किसी भी तरह का माेबाइल फाेन दिलाने से साफ इंकार कर दिया था। इसी काे लेकर यासिर ने गुस्से में यह कदम उठाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो